Corona Cases Today: भारत में फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, पिछले 24 घंटो में सामने आए 40 हजार नए केस
Corona Cases Today: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के भारत के कुल 2,88,394 एक्टिव केस का 76% सिर्फ तीन राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब और केरल. भारत के कुल एक्टिव केस में से महाराष्ट्र में 62.03% है. जबकि केरल में 8.83% और पंजाब में 5.36% एक्टिव केस है.
नई दिल्लीः पिछले 24 घंटो में भारत मे 40,953 नए मामले सामने आए है और 188 लोगो की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 1,15,55,284 हो गई है. जिसमे से 1,11,07,332 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है जबकि 1,59,558 लोगो की मौत संक्रमण की वजह से हुई है. वहीं भारत मे अब 2,88,394 एक्टिव केस है यानी वो मारीज जिनका इलाज चल रहा है. भारत में नए मामले कुछ राज्यों में तेज़ी से बढ़ रहे है. आठ राज्यों में नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है, ये राज्य है महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा हैं.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटो में सामने आए 40,953 नए मामलो में से 83.7% मामले सिर्फ 6 राज्यों में है. ये 6 राज्य है महाराष्ट्र , पंजाब, केरल, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए है. पिछले 24 घंटो में महाराष्ट्र में 25,681 नए मामले सामने आए है. इसके बाद पंजाब में 2,470, केरल में 1,984, कर्नाटक में 1,587, गुजरात मे 1,415 और मध्य प्रदेश में 1,140 नए मामले रिपोर्ट हुए है.
पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों में से 81% मौतें 6 राज्यों में हुई है. ये राज्य है महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु. महाराष्ट्र में 70 लोगो की मौत हुई है. वहीं पंजाब में 38, केरल में 17, कर्नाटक में 10, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 9-9 मौतें हुई है.
राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों में पंद्रह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कोरोना से मौत की रिपोर्ट नहीं दी है. ये राज्य है असम, उत्तराखंड, ओडिशा, पुदुचेरी, लक्षद्वीप, सिक्किम, लद्दाख, मणिपुर, दादरा नागर हवेली, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश हैं.
कश्मीरः 409 जवानों की कमांडो ट्रेनिंग हुई पूरी, जल्द होगी सीमा पर तैनाती