सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में स्थित NTPC कंपनी में 18 से 22 अगस्त के बीच, यहां काम करने वाले कर्मचारियों के करोना टेस्ट के लिए कैंप लगाया गया था. अब कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया है. कंपनी के कर्मचारियों की जब कोरोना रिपोर्ट आई तो उसमें 135 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन अब ताजा जानकारी के मुताबिक, यहां संक्रमितों की कुल संख्या 168 हो गई है. हालांकि, सभी संक्रमित कर्मचारी NTPC में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करते हैं.


सोलापुर एनटीपीसी कंपनी में 5 दिनों तक कोविड टेस्ट के लिए होने वाले कैंप में करीब 585 कर्मचारियों का टेस्ट किया गया था, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करने वाले कुल 168 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें 44 पॉजिटिव कर्मचारी एनटीपीसी कंपनी के अंदर बनी कॉलोनी के ही रहने वाले हैं और 91 पॉजिटिव कर्मचारी बाहर रहते हैं, जो कंपनी में काम करने के लिए आते हैं.


एनटीपीसी कंपनी के अंदर इतनी बड़ी तादाद में एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों को देखते हुए कंपनी के अंदर हाई रिस्क और लो रिस्क को देखते हुए कोरोना टेस्ट की जांच और भी तेज करने का फैसला लिया गया है.


यह भी पढ़ें.


पीएनबी धोखाधड़ी मामला: इंटरपोल ने नीरव मोदी की पत्नी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया


कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती