जम्मू: जम्मू के बीचोंबीच स्थित बक्शी नगर इलाका, शहर का नया कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज से सटे इस इलाके में एक पूरे परिवार के कोरोना संक्रमित होने के बाद इस इलाके को सील कर दिया गया है.


लॉकडाउन तीन शुरू होने के साथ ही प्रशासन ने एहतियातन जम्मू जिले को ऑरेंज जोन से रेड जोन में डाला था. साथ ही शहर में शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू भी लगाया गया है. वहीं शहर के बीचोंबीच बसे बक्शी नगर में 48 घंटों में एक पूरे परिवार के कोरोना से संक्रमित होने के बाद इस इलाके में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है.


मंगलवार को इस इलाके में रहने वाली एक महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई और बुधवार को उसके पति, बेटे और ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया. कोरोना से संक्रमित इस परिवार का मुखिया ट्रांसपोर्टर हैं और खुद भी ट्रक चलाते हैं ऐसे में अब प्रशासन यह जानने में जुट गया है कि पिछले कुछ दिनों में वो कहां-कहां गए और किस-किस से मिले. वहीं इस परिवार का ड्राइवर जम्मू के उधमपुर का रहने वाला है.


ये भी पढ़ें-


बेमिसाल: कोरोना काल में केयर होम के बुजुर्गों की सेवा की खातिर नामी मॉडल ने छोड़ी मॉडलिंग


महाराष्ट्र: 1251 श्रद्धालुओं और प्रवासियों को लेकर ट्रेन शिरडी से हुई रवाना