Corona Protocol: करीब 10 बजे मेहरौली बदरपुर रोड पर संगम विहार इलाके में काम पर जाने वाले लोगों को जब बस नहीं मिल रही थी तब लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. जिसके बाद पुलिस वहां पर पहुंची तो पुलिस की लोगों से झड़प भी हुई पुलिस ने किसी तरह से लोगों को वहां से हटाया. पुलिस के मुताबिक अब हालात सामान्य हैं.
दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि आज सुबह करीब साढ़े दस बजे कुछ लोगों ने एमबी रोड जाम कर डीटीसी बस का शीशा तोड़ दिया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया. वहीं इस मामले में पीएस संगम विहार में मामला दर्ज किया जा रहा है और 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामला कोविड संबंधी पाबंदियों के कारण बसों में सीटों की अनुपलब्धता को लेकर था.
दरअसल आज सुबह 8:15 बजे एमबी रोड पर जामिया हमदर्द के पास जनता ने ट्रैफिक जाम के संबंध में किए, कॉल के बाद जब कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो पाया कि कुछ बस यात्री दूसरों को भी बस चालक और मार्शल के रूप में सड़क पर बैठने के लिए उकसा रहे थे. बता दें कि राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नए दिशानिर्देशों में पब्लिक बसों में 17 से ज्यादा यात्रियों को ट्रैवल करने की अनुमति नहीं दी है.
पुलिस ने किया लोगों को समझाने का प्रयास
पुलिस ने आक्रोशित जनता को समझाने का प्रयास किया कि ट्रैफिक को गुजरने दिया जाए, लेकिन सफलता नहीं मिली. कुछ समय बाद जनता ने बसों को नुकसान पहुँचाना शुरू कर दिया और इस तरह 4-5 बसों के शीशे तोड़ दिए और इसे बेअसर करने के लिए महिला पुलिस कर्मचारियों की मदद से विरोध करने वाली जनता को हटा दिया गया.
लाठीचार्ज या बल प्रयोग की कोई घटना नहीं
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में लाठीचार्ज या बल प्रयोग की कोई घटना नहीं हुई है. जबकि भीड़ को समझाने के दरमियान एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गए. अब इस मामले में DPDP अधिनियम, PDPP अधिनियम और IPC के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Dehradun News: अगर जा रहे हैं देहरादून तो जान लें ये जरूरी खबर, नहीं तो लौटना पड़ जाएगा वापस