नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया और कहा कि अपने देशवासियों को ख़तरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है? इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों भी लिया. राहुल गांधी ने ने कहा कि बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, उत्सव नहीं.





राहुल गांधी ने कहा, ''बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, ‘उत्सव’ नहीं. अपने देशवासियों को ख़तरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है? केंद्र सरकार सभी राज्यों को बिना पक्षपात के मदद करे. हम सबको मिलकर इस महामारी को हराना होगा.''


डोज कमी की जानकारी राज्यों ने दी थी


बता दें कि देश के कई राज्यों ने कोरोना वैक्सीन के डोज की कमी को लेकर केंद्र सरकार को जानकारी दी थी. राज्यों की ओर से दिए गए इस जानकारी के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वैक्सीन को लेकर पक्ष रखा था.


हर्षवर्धन का पक्ष


हर्षवर्धन ने कहा था कि "चलिए अब डर खत्म करते हैं. कोरोना वैक्सीन की 9 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. राज्यों के पास 4.3 करोड़ का स्टॉक है. कमी का सवाल ही कहां उठता है? हम निरंतर निगरानी रख रहे हैं और आपूर्ति बढ़ा रहे हैं."


किन राज्यों में वैक्सीन खत्म होने की कगार पर

कई राज्यों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है और टीके की आपूर्ति कम होने की वजह से हमें टीकाकरण केंद्र बंद करने पड़ रहे हैं. महाराष्ट्र को वैक्सीन की अबतक एक करोड़ 61 लाख 9 हजार 190 खुराक दी गईं. जिनमें से 91 लाख 18 हजार 350 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब 15 लाख 840 डोज ही बची हैं.

वहीं ओडिशा को वैक्सीन की अबतक 43 लाख 44 हजार 140 खुराक दी गईं. जिनमें से 37 लाख 87 हजार 520 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब 5 लाख 56 हजार 620 डोज ही बची हैं. मध्य प्रदेश को वैक्सीन की अबतक 58 लाख 19 हजार 530 खुराक दी गईं. जिनमें से 50 लाख 13 हजार 300 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब 8 लाख 6 हजार 230 डोज ही बची हैं.

उत्तर प्रदेश को वैक्सीन की अबतक 92 लाख 9 हजार 330 खुराक दी गईं. जिनमें से 83 लाख 24 हजार 950 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब 8 लाख 84 हजार 380 डोज ही बची हैं. उत्तराखंड को वैक्सीन की अबतक 13 लाख 36 हजार 100 खुराक दी गईं. जिनमें से 11 लाख 66 हजार 930 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब एक लाख 69 हजार 170 डोज ही बची हैं.

कोरोना वैक्सीन कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने दूर किया कंफ्यूजन, बताया अभी कितनी डोज बची है