राजस्थान में कोरोना का कोहराम, एक दिन में रिकॉर्ड 158 की मौत, 17 हजार से ज्यादा नए केस
राजस्थान में करीब सभी जगहों पर अस्पताल पूरी तरह भर चुके हैं और आक्सीजन और रेडिमिसिवेर इंजेक्शन की ज़बरदस्त कमी महसूस हो रही है.राज्य में एक्टिव केस इस कदर बढ़ रहे है कि संसाधनों की उपलब्धता कम पड़ रही है.
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 158 लोगों की रिकॉर्ड मौतें हुई. इसके साथ ही कुल 17, 269 कोविड पॉजिटिव केस एक ही दिन में आए है. इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 32 और जोधपुर में 30 लोगों की संक्रमण से गुरुवार को मौत हो गई. इसके अलावा उदयपुर में 12, जबकि बाड़मेर और सीकर में 10-10 मौतें हुई है. इसी तरह कोटा में 8, बीकानेर और डूंगरपुर में 7-7 संक्रमित लोगों की जान चली गई. इस बीच थोड़ी राहत इस बात ये रही कि कुल 10,964 संक्रमित आज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए.
राज्य में एक्टिव केस इस कदर बढ़ रहे है कि संसाधनों की उपलब्धता कम पड़ रही है. लगभग सभी जगहों पर अस्पताल पूरी तरह भर चुके हैं और आक्सीजन और रेडिमिसिवेर इंजेक्शन की ज़बरदस्त कमी महसूस हो रही है.
एक्टिव केस में भी 44 हजार का आया अंतर
राज्य सरकार का अनुमान था कि 28 अप्रैल तक प्रदेश में 1.18 लाख के नजदीक एक्टिव केस हो सकते है. लेकिन इस बार कोरोना की नई लहर ने सारे अनुमान को गलत साबित कर दिया. कोरोना के 28 अप्रैल तक प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1.63 लाख से भी ज्यादा हो गए. यानी लगभग 44 हजार केसों का अंतर आया है.
ऑक्सीजन की लगातार बढ़ रही मांग के चलते चिकित्सा विभाग के अफ़सरों चिताएं बढ़ गई हैं. तीन महीने पहले तक राज्य में आक्सीजन की जितनी कुल खपत थी वो अब पाँच गुना तक बढ़ चुकी है. सरकार ने अलवर में एक नया ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया है. इस प्लांट से क़रीब एक हज़ार सिलिंडर ऑक्सीजन प्रति दिन मिल सकेगी.