गुजरात में कोरोना के 1730 रिकॉर्ड मामले दर्ज, सदन की शुरुआत से अब तक 9 विधायक भी हुए पॉजिटिव
गुजरात में कोरोना के आंकड़े रिकोर्ड बना रहे है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1730 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, 1 मार्च से शुरु हुए गुजरात विधानसभा सत्र से अब तक 9 विधायक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
देश भर में कोरोना की लहर एक बार फिर कहर मचाते हुए दिख रही है. दिन प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना के मामले दर्ज हो रहे है. वहीं, बीते दिन गुजरात में 1 हजार 730 नए मामले सामने आये है जो अब तक एक दिन में दर्ज हुए आंकड़ों में सबसे अधिक है.
1 मार्च से शुरु हुई गुजरात विधानसभा सत्र में अब तक 9 विधायक कोरोना से संक्रमित हुए हैं. कांग्रेस विधायक नौशाद सोलंकी समेत पुंजा वंश कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, बीजेपी विधायक विजय पटेल और मोहन दोदिया भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव हुए.
वडोदरा में सांसद रंजन भट्ट और बीजेपी विधायक दभोई सैलेश मेहता भी बीते हफ्ते कोरोना से संक्रमित हुए. मंगलवार को विधासभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विजिटर्स और अन्य लोगों के प्रवेश पर सदन में रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि, "मंत्रियों के स्टाफ सदस्य कोरोना से संक्रमित हो रहे है. मेरी सभी मंत्रियों से अपील है कि वो बाहर के लोगों को सदन में ना लेकर आये." आपको बता दें, 1 अप्रैल तक विधानसभा का सत्र चलेगा.
स्पीकर ने सभी मंत्रियों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि, "यहां लोग कोरोना नियमों का पालन करने में लापरवाही दिखा रहे हैं." उन्होंने नाम लेते हुए कहा कि, "नौशादाभाई तीन दिन पहले जब मेरे ऑफिस में आये तो उन्होंने बात करने के दौरान अपने मूंह से मास्क को हटाया. मैं यहां किसी की शिकायत नहीं कर रहा लेकिन लगातार इस तरह की लापरवाही कोरोना को फैला सकती है."
आपको बता दें, कांग्रेस के मुख्य सचेतक अश्विन कोतवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "इन लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़े को देख हम चाहते हैं कि विधानसभा सत्र को रोक दिया जाए लेकिन बीजेपी ऐसा होने नहीं दे रही है." उन्होंने कहा कि, "बीजेपी केवल लव जिहाद कानून को पास करना चाहती है." वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा के सत्र को रोकने को लेकर अब तक किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है."
यह भी पढ़ें.