जम्मू. जम्मू और कश्मीर में मंगलवार को कोविड के 2,030 नए मामले आए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 13,000 का आंकड़ा पार कर गई. अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में जम्मू संभाग से 944 और कश्मीर संभाग से 1,086 हैं. इस बीच 716 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई.


इस बीच, 8 मरीजों की मौत हो गई. जम्मू संभाग से पांच और कश्मीर संभाग से तीन मरीजों ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. कोरोना वायरस से मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,071 हो गई. जम्मू-कश्मीर में अब तक 150,238 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 134,697 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 13,470 है जिनमें से 5,575 जम्मू संभाग के हैं और 7,895 कश्मीर संभाग के हैं.


सोमवार को आए थे 1,516 नए मामले


जम्मू और कश्मीर में सोमवार को भी कोविड-19 का प्रसार जारी रहा था. सोमवार को 1,516 नए मामले सामने आए, जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 12,000 के आंकड़े को पार कर गई. अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को 768 नए मामले जम्मू डिवीजन से जबकि 748 मामले कश्मीर डिवीजन से सामने आए. इसके अलावा 813 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.


1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को मोदी सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया. इसके मुताबिक, एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. बता दें कि सभी को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की मांग उठ रही थी. इस बीच मोदी सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिए जाने का फैसला लिया है. यह टीकाकरण का तीसरा चरण होगा.


ये भी पढ़ें :-


दिल्ली में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, आज आए 28,395 नए मामले, 277 मरीजों की मौत


यूपी में 18 साल से ऊपर के सभी को फ्री लगेगी वैक्सीन, योगी कैबिनेट ने लिया फैसला