देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के रिकॉर्ड 24 हजार 850 नए मामले, 613 मरीज़ों की हुई मौत
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 24,850 नए केस सामने आए हैं. वहीं बीते एक दिन में 613 मरीज़ों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन सबसे ज्यादा नए केस सामने आए है, वहीं एक दिन सबसे ज्यादा मौतें भी हुई हैं. पिछले 24 घंटे में 24,850 नए मामले सामने आए जबकि 613 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. अब देश में कोरोना के कुल 6 लाख,73 हजार,165 केस हैं. इसमें से 19,268 मरीजों मौत हो चुकी है.
इस संक्रमण से अब तक कुल 4 लाख, 9 हजार, 82 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. वहीं अब देश में 2 लाख,44 हजार, 814 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटो में 14,855 मरीज ठीक भी हुए हैं. भारत में इस समय रिकवरी रेट 60.77% है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार
सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के केस हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार है. वहीं राज्य में इस संक्रमण से 8,671 मरीजों की मौत हो चुकी है. ये भारत में कुल मामलों में 29.71% है. वहीं भारत में हुई कुल मौत का 45% अकेले महाराष्ट्र में हुई हैं.
इसके बाद सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु में हैं. यहां अब तक 1,07,001 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1,450 मरीजों की मौत हुई है. भारत के कुल मामलों का 15.89% मरीज यहां से है. वहीं दिल्ली में भी अब तक कुल 97 हजार, 200 मामले सामने आए हैं और 3,004 मरीजों की मौत हुई है. ये कुल मामलों का 14.43% है.
सिर्फ तीन राज्यों से हैं 60 प्रतिशत से ज्यादा केस
इन तीनों राज्यों में कुल 4 लाख, 4 हजार, 265 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. ये भारत के कुल मामलों 60.05% है. वहीं इन तीन राज्यों में कुल 13,125 मरीजों की मौत हुई है जोकि कुल मौतों का 68.11% है. इन राज्यों में संक्रमण से कई मरीज ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र में 1,08,082 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं तमिलनाडु में 60,592 और दिल्ली में 68,256 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
कानपुर एनकाउंटर: पुलिस के हत्थे चढ़ा विकास दुबे का साथी दयाशंकर, कर रहा है चौंकाने वाले खुलासे
यूपी: लखनऊ में हटाई गई 'शाकाहारी बनें' की होर्डिंग, मौलवियों ने जताई थी आपत्ति