नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का विस्फोट जारी है. लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा केस सामने आए. वहीं लगातार तीसरे दिन सबसे ज़्यादा पॉजिटिव मामलों का रिकॉर्ड टूटा है. पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 5739 मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,75,753 हो गई है. एक दिन पहले 28 अक्टूबर को 5673 पॉजिटिव मामले रिकॉर्ड किये गए थे. पिछले 24 घन्टे में 27 मरीजों की मौत हुई और अब तक कुल 6423 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. पिछले 24 घन्टे में 4138 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 3,38,378 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.


इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर 9.55% पर पहुंच गई है. कोरोना का रिकवरी रेट 90.05% और सक्रिय मरीज़ों की दर 8.23% है. कोरोना से मृत्यु दर 1.71% है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हजार के पार पहुँच गई है. सक्रिय मरीज़ों का आंकड़ा 30,952 हुआ.


दिल्ली में बीते 24 घन्टे में कुल 60,124 टेस्ट हुए हैं, जिनमे 17,029 RT-PCR टेस्ट हैं और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 43,095 है. दिल्ली में अब तक कुल 45,76,724 टेस्ट हुए हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों की संख्या 18,069 है और कंटेंमेंट जोन की संख्या 3113 है. गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि ये दिल्ली में कोरोना का तीसरा वेव भी हो सकता है.