एक्सप्लोरर
Advertisement
COVID-19: तबलीगी जमात के ठीक हुए मरीज दान करेंगे खून, मौलाना साद ने की थी अपील
तबलीगी जमात के कई लोग कोरोना वायरस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. अब ऐसे लोग बाकी कोरोना से संक्रमितों की मदद के लिए अपना ब्लड प्लाज्मा देने के लिए तैयार हैं.
नई दिल्ली: तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना मोहम्मद साद कंधावली ने कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके मुस्लिम और जमातियों से अपना ब्लड प्लाज्मा दान करने की अपील की थी. ताकि उन लोगों को फायदा हो सके जो इस बीमारी से संक्रमित हैं और जिनका इलाज चल रहा है. मौलाना साद की इस अपील के बाद दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रर्ता संक्रमित लोगों को खून देने के लिए राजी हो गए हैं.
आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, "तबलीगी जमात के लोग मौलाना साद साहब की दरख्वास्त पर दूसरे कोरोना के मरीजों के लिए अपना खून देते हुए, ताकि कोरोना के बाकी मरीज इनके खून से ठीक हो सके. यह समाज के वे लोग हैं जो कोरोना पॉजिटिव थे लेकिन अब कोरोना नेगटिव हो गए हैं और दिल्ली के क्वारंटीन सेंटर में मौजूद है."
कोरोना से ठीक हुए मरीज खून देकर औरों की बचा सकते हैं जान
अमानतुल्लाह खान ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें एक डॉक्टर तबलीगी जमात के लोगों से यह कहते हुआ नजर आ रहा है, "आप अगर खून देंगे तो उसके प्लाज्मा में इसे आप दूसरे मरीजों को ठीक कर सकते हैं और उनकी जान बच जाएगी. उसके बाद वह डॉक्टर तबलीगी जमात के लोगों से पूछ भी रहा है, क्या आप अपना खून दान करेंगे जिसके बाद तबलीगी जमात के लोगों ने एक साथ हां करके कह रहे हैं कि हां हम सब तैयार हैं."
बता दें, 21 अप्रैल को मौलाना साद ने एक पत्र जारी किया था जिसमें कहा गया था कि वह और उनके अन्य सदस्य इस वक्त सेल्फ क्वारंटीन में हैं और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये वही लोग हैं जो इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और उन्हें सरकार और समाज के लोगों की मदद करनी चाहिए और अपना ब्लड डोनेट करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
केजरीवाल बोले- मुसलमान का प्लाज्मा हिन्दू की और हिन्दू का प्लाज्मा मुसलमान की जान बचाएगा
राजस्थान में गर्भवती होने के बावजूद ड्यूटी कर रहीं महिला स्वास्थ्यकर्मी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion