दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 90 फीसदी के पार हुआ कोरोना का रिकवरी रेट
पिछले 24 घन्टे में दिल्ली में कोरोना के 787 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,53,367 हो गई है.
![दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 90 फीसदी के पार हुआ कोरोना का रिकवरी रेट Corona recovery rate crosses 90 percent for the second consecutive day in Delhi ANN दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 90 फीसदी के पार हुआ कोरोना का रिकवरी रेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/13144959/corona-india.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत की खबर है. लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 90 फीसदी के पार पहुंच गया है. सोमावर को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डेली हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना का मौजूदा रिकवरी रेट 90.17 फीसदी है. वहीं रविवार को जारी आंकड़े में कोरोना का रिकवरी रेट 90.15 फीसदी था. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की दर 7.07 फीसदी और मृत्यु दर 2.74 फीसदी हो गई है.
पिछले 24 घन्टे में दिल्ली में कोरोना के 787 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,53,367 हो गई है. पिछले 24 घन्टो में 18 मरीजों की मौत हुई और मौत का कुल आंकड़ा 4214 तक पहुँच गया है. पिछले 24 घन्टे में 740 लोग कोरोना से ठीक हुए और अब तक कुल 1,38,301 लोग ठीक हो चुके हैं.
फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस 10,852 हैं और होम आइसोलेशन 5,552 मरीज़ हैं. पिछले 24 घन्टे में दिल्ली में कुल 14,988 टेस्ट हुए हैं, इनमे से आरटीपीसीर टेस्ट की संख्या 4106 और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 10,882 है. दिल्ली में अब तक कुल टेस्ट का आंकड़ा 13,17,108 तक पहुँच गया है. दिल्ली में मौजूदा कंटेन्मेंट ज़ोन की संख्या 557 है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)