Corona Protocol: एक तरफ जहां कोरोना का बढ़ता संक्रमण पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ आगरा में बीती रात मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के डांस का कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना नियमों (Corona Protocol) की जमकर धज्जियां उड़ी.


दरअसल जानी मानी डांसर सपना चौधरी कल आगरा पहुंची थी वहां उन्हें एक कार्यक्रम में अपना परफॉर्मेंस देना था. इस दौरान सपना के कार्यक्रम को देखने सैकड़ो लोग पहुंचे और खुलेआम सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. कार्यक्रम में भीड़ इतनी बढ़ गई कि यहां कोरोना गाईडलाइन का पालन नहीं हुआ. वहीं दूसरी तरफ सपना का ये डांस प्रोग्राम पूरी रात चलता रहा. 


रिपोर्ट की माने तो कार्यक्रम में कई लोग बिना मास्क के भी नजर आ रहे थे. बता दें कि जानी मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं हैं और आए दिन अपने डांस और वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती है. उनके डांस को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है शायद यही कारण है कि सपना को देखने कार्यक्रम में कोरोना के गाइडलाइन की परवाह किए बिना ही सैकड़ों लोग पहुंच गए थे. 


देश में बढ़ रहें कोरोना के मामले


वहीं दूसरी तरफ देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों की बात करें तो जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 47 हजार 254 नए केस सामने आए हैं और 703 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 9,692 मामले सामने आ चुके हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.94% है.


ये भी पढ़ें:


प्रधानमंत्री Narendra Modi सोमनाथ मंदिर के पास बने नए सर्किट हाउस का करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या है इसकी खासियत


Ind vs PAK T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को 'महामुकाबला', भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर