जम्मू-कश्मीर: सबसे बड़ी अनाज मंडी में होगा सभी का कोरोना टेस्ट, मास्क नहीं लगाने पर नहीं मिलेगा सामान
बाजार संघ ने यह फैसला किया है कि वो इस मंडी में आने वाले हर शख्स की कोरोना जांच कराएगी. वहीं, बाजार को शाम 6 बजे बंद किया जाएगा.बाजार ने यह भी फैसला किया है कि जो शख्स इस बाजार में बिना मास्क के आएगा उसे सामान नहीं दिया जाएगा.
जम्मू: जम्मू कश्मीर में जानलेवा कोरोना वायरस की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. कोरोना को रोकने के लिए अब सरकार के साथ साथ आम जनता भी अपनी भूमिका निभा रही है. जम्मू कश्मीर की सबसे बड़ी अनाज मंडी के व्यापारियों ने मंडी में मुफ्त कोरोना टेस्टिंग के साथ ही मंडी के बंद होने के समय को बदल दिया है.
खरीदारी करने आए लोगों का मुफ्ट होगा टेस्ट
जम्मू कश्मीर और लद्दाख की सबसे बड़ी अनाज मंडी वेयर हाउस के व्यापार संघ ने अनोखी कवायद शुरू की है. यहां के व्यापार संघ ने मंगलवार से बाजार में काम कर रहे हर शख्स के साथ साथ यहां खरीदारी करने आये लोगों के लिए मुफ्त कोरोना जांच को अनिवार्य कर दिया है.
शाम 6 बजे बंद किया जाएगा बाजार
मंडी के व्यापार संघ के अध्य्क्ष दीपक गुप्ता के मुताबिक कोरोना से जारी जंग में सरकार अपनी भूमिका तो निभा रही है, लेकिन इसके साथ ही आम जनता को अभी अपना रोल निभाना पड़ेगा. उनके मुताबिक बाजार संघ ने यह फैसला किया है कि वो इस मंडी में आने वाले हर शख्स की कोरोना जांच कराएगी. वहीं, बाजार को शाम 6 बजे बंद किया जाएगा.
इसके साथ ही बाजार ने यह भी फैसला किया है कि जो शख्स इस बाजार में बिना मास्क के आएगा उसे सामान नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
India Corona Cases Today: पिछले 24 घंटों में 2 लाख 59 हजार नए केस दर्ज, रिकॉर्ड 1761 मौत