नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार से दिल्ली-नोएडा सीमा के दो अहम बिंदुओं पर राष्ट्रीय राजधानी से जिले में आने वाले लोगों की औचक कोविड-19 जांच शुरू की. औचक जांच की घोषणा जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद की थी.


गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (डीएनडी) फ्लाईवे और चिल्ला पर मौजूद रहीं जो राष्ट्रीय राजधानी से नोएडा में प्रवेश करने के अहम बिंदु हैं. बयान के मुताबिक बुधवार को 165 लोगों की कोविड-19 जांच रैपिड एंटीजन किट से हुई जिनमें से तीन को संक्रमित पाया गया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 81 लोगों की जांच डीएनडी फ्लाईवे पर और 84 लोगों की जांच चिल्ला बिंदु पर की गई.


आपको बता दें, दिल्ली में कोरोना का हा बेहाल बना हुआ है. दिल्ली में एक नवंबर से 16 नवंबर के बीच कोरोना वायरस के एक लाख से अधिक नये मामले दर्ज किये गये और करीब 1,200 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं करीब 94,000 रोगी इस अवधि में संक्रमण से उबरने में सफल रहे. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है.


यह भी पढ़ें.


दिल्ली की एयर क्वालिटी में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं, पराली जलाने से प्रदूषण का प्रभाव बढ़ा


मछली से कोविड-19 संक्रमण नहीं फैलने को साबित करने के लिए श्रीलंका के पूर्व मंत्री ने की अनोखी हरकत