Corona Test: दिल्ली में RT-PCR टेस्ट हुआ सस्ता, प्राइवेट लैब अब इससे ज्यादा नहीं वसूल पाएंगे
Corona Test: दिल्ली के अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में आरटी-पीसीआर के दामों को घटा दिया है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर दी जानकारी.
Corona Test Price: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना टेस्ट के दामों को घटा दिया है. दिल्ली के अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में आरटी-पीसीआर टेस्ट पहले के मुताबिक कम दामों पर किया जाएगा.
दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने के लिए केवल 300 रुपये देने होंगे. बता दें अब तक इसकी कीमत 500 रुपये हुआ करती थी. वहीं, होम कलेक्शन का रेट 500 रुपये निर्धारित किया जिसके लिए पहले 700 रुपये देने होते थे. साथ ही रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट का रेट 100 रुपये किया गया है जिसके लिए पहले 300 रुपये चुकाने होते थे.
The rates for conventional RT-PCR and RAT test for covid-19 in delhi by private labs has been reduced.
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) January 20, 2022
The price cap for RT-PCR test have been set at ₹300 and the price for home collection of samples have been set at ₹500.
Price for Rapid antigen test have been set at ₹100. pic.twitter.com/OAtrOtsmt3
अभी क्या हैं दिल्ली में कोरोना के हाल?
गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली में संक्रमण के 12,306 नए मामले पाए गए और 43 लोगों की मौत हुई. वहीं बात पॉजिटिविटी रेट की करें तो यह 21.48 फीसदी रह गई है. बीते गुरुवार को दिल्ली में 28,867 नए मामले दर्ज किए गए थे.
इसके बाद से नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को 24,383, शनिवार को 20,718, रविवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और मंगलवार को 11,684 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे.
हालांकि नए मामलों की घटती संख्या के बीच दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को 43 लोगों की कोविड के चलते मौत हुई. यह आंकड़ा 7 महीनों में सबसे अधिक है. मौजूदा महीने में कोविड से 396 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें.
UP Elections: बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने लिया ससुर मुलायम का आशीर्वाद, तस्वीर वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)