Corona Test Price: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना टेस्ट के दामों को घटा दिया है. दिल्ली के अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में आरटी-पीसीआर टेस्ट पहले के मुताबिक कम दामों पर किया जाएगा.
दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने के लिए केवल 300 रुपये देने होंगे. बता दें अब तक इसकी कीमत 500 रुपये हुआ करती थी. वहीं, होम कलेक्शन का रेट 500 रुपये निर्धारित किया जिसके लिए पहले 700 रुपये देने होते थे. साथ ही रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट का रेट 100 रुपये किया गया है जिसके लिए पहले 300 रुपये चुकाने होते थे.
अभी क्या हैं दिल्ली में कोरोना के हाल?
गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली में संक्रमण के 12,306 नए मामले पाए गए और 43 लोगों की मौत हुई. वहीं बात पॉजिटिविटी रेट की करें तो यह 21.48 फीसदी रह गई है. बीते गुरुवार को दिल्ली में 28,867 नए मामले दर्ज किए गए थे.
इसके बाद से नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को 24,383, शनिवार को 20,718, रविवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और मंगलवार को 11,684 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे.
हालांकि नए मामलों की घटती संख्या के बीच दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को 43 लोगों की कोविड के चलते मौत हुई. यह आंकड़ा 7 महीनों में सबसे अधिक है. मौजूदा महीने में कोविड से 396 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें.
UP Elections: बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने लिया ससुर मुलायम का आशीर्वाद, तस्वीर वायरल