Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी रविवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. आज कोरोना के 18,286 नए मामले सामने आए हैं, जो शनिवार के मुकाबले काफी कम हैं. शनिवार को 20,718 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही कोरोना टेस्ट में भी लगातार तीसरे दिन कटौती देखने को मिली है. 


सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कल दिल्ली में 65,621 टेस्ट किए गए, जबकि इससे पहले 67,624 टेस्ट किए गए थे. ऐसे में ये लगातार तीसरा दिन है, जब टेस्ट में भी कटौती की गई है. इससे पहले दिल्ली में लगभग 1 लाख टेस्ट रोजाना किए जा रहे थे. नए कोरोना मरीजों के साथ अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 89,819 हो गई है. 


24 घंटे में 28 लोगों की संक्रमण से मौत


इसके साथ ही संक्रमण दर में भी आज काफी कमी आई है. ये दर घटकर 27.87 प्रतिशत तक पंहुच गई है. वहीं, दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों पर भी नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो ये संख्या 163 हो जाती है.


2,711 मरीज अस्पतालों में भर्ती


दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, होम आइसोलेशन में इस वक्त 68,411 मरीज हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 21,846 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर अब 32,983 हो गई है.


दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या पर नजर डालें तो दिल्ली में इस वक्त 2,711 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें 738 मरीज आईसीयू बेड पर हैं तो वहीं 835 मरीज ऐसे हैं, जो ऑक्सीजन बेड या वेंटिलेटर पर हैं.


'टेस्ट कम होने से केस कम नहीं आते'


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से पूछा गया कि दिल्ली में टेस्ट की संख्या में भी काफी कटौती की गई है, तो इस पर उन्होंने कहा कि टेस्ट कम जरूर हुए हैं, लेकिन टेस्ट कम होने से केस कम नहीं आते हैं. ICMR की गाइडलाइन के हिसाब से ही टेस्ट हो रहे हैं. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू की वजह से भी टेस्ट के लिए लोग इन दिनों कम निकल रहे हैं. साथ ही जिन्हें ज्यादा लक्षण नहीं है, वो लोग भी टेस्ट कराने नहीं जाते. 


'ICMR की गाइडलाइन बिल्कुल ठीक है'


सत्येन्द्र जैन ने टेस्ट को लेकर ICMR की गाइडलाइन पर कहा कि ICMR की जो गाइडलाइन है, वो बिल्कुल ठीक है, जो ज्यादा बीमार हैं उनका ही टेस्ट होना चाहिए. इस दौरान जिनको हल्के लक्षण भी हैं, वो भी टेस्ट करवा ही रहे हैं. इस बीच, जब आज स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से सवाल पूछा गया कि कोरोना मामलों में आ रही कमी के पीछे क्या वजह है, तो इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू लागू है. वहीं स्कूल भी बंद है, मार्केट में ऑड-ईवन सिस्टम चल रहा है, ऐसे में इन पाबंदियों की वजह से कोविड के केस अब कम आ रहे हैं.


दिल्ली में वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल पर सत्येन्द्र जैन ने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिए भी अब काफी संख्या में लोग पंहुच रहे हैं. दिल्ली में अब तक 80 प्रतिशत के आस-पास लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. वहीं बाकी बचे हुए लोग भी अपने समय के हिसाब से वैक्सीन लगवा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 


Coronavirus: मुंबई में कोरोना के 7895 नए मामले, BMC ने UAE से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को दी ये छूट


Tonga Tsunami: टोंगा में समुद्र के भीतर ज्वालामुखी फटने से आई भयंकर सुनामी, वीडियो वायरल