नई दिल्ली: भारत में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक भारत में कुल 1,01,35,525 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3,46,459 टेस्ट किए गए हैं.


भारत में कोरोना टेस्टिंग के लिए कुल 1,105 टेस्टिंग लैब हैं, जिसमें से 788 सरकारी लैब हैं, जबकि 317 प्राइवेट लैब हैं. इन लैब में कोरोना की जांच के लिए आरटी पीसीआर, TrueNat और  CBNAAT टेस्ट होते हैं.


- 592 लैब में आरटी पीसीआर टेस्ट होता है, जिसमें 368 सरकारी लैब हैं, जबकि  224 प्राइवेट लैब हैं.


- वहीं, 421 लैब में TrueNat टेस्ट होता है, जिसमें से 387 सरकारी लैब हैं और 34 प्राइवेट लैब हैं.


- 92 लैब में CBNAAT टेस्ट होता है, जिसमें 33 सरकारी लैब हैं, जबकि 59 प्राइवेट लैब हैं.


भारत में 23 जनवरी तक कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए सिर्फ एक लैब थी. लेकिन आज भारत में 1105 लैब हैं, जहां कोरोना टेस्ट होता है. वहीं, हर दिन टेस्ट की संख्या भी काफी बढ़ी है. भारत सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट पॉलिसी बनाई है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है.


अब तक भारत में कोरोना के कुल 6,97,413 केस सामने आए हैं. जिसमें से 2,53,287 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इस संक्रमण से अब तक 19,693 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 4,24,432 मरीज ठीक भी हुए हैं.


पिछले 24 घंटे में 24,248 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 425 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 15350 मरीज ठीक हुए हैं. भारत में इस समय रिकवरी रेट 60.85%. है.


यह भी पढ़ें:


हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में 75 फीसदी स्थानीय लोगों की भर्ती अनिवार्य, कैबिनेट ने प्रारूप को दी मंजूरी