मुंबई: मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई महानगर पालिका ने फिर से एक कड़ा फैसला लिया है. अब मुंबई में मास्क नहीं पहनने वालों पर लगाया जाएगा 1000 का जुर्माना लगेगा. मुंबई महानगरपालिका का आदेश है की किसी भी सार्वजनिक स्थल, ऑफिस, गाड़ी में मास्क लगाना जरूरी है अगर कोई बिना मास्क लगाए पकड़ा जाएगा तो उस पर 1000 रूपये का जुर्माना लगेगा.


महानगरपालिका की तरफ से पुलिस कर्मचारियों को भी मास्क न लगने वालों पर कार्यवाही करने का अधिकार दिया गया है.  हानगरपालिका के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल की तरफ से यह आदेश सोमवार को पारित किया गया.


मास्क को लेकर महानगरपालिका की तरफ से जारी किए आदेश में कहा गया है की कोई भी नागरिक किसी भी तरह का मास्क लगाए, लेकिन मास्क लगाना जरूरी है.


हम आपको बता दें कि मुंबई में मिशन बिगन अगेन के साथ ही लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है जिसमें तय नियमों के साथ लोगों को घर से निकलना है और काम करना है.


यह भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देख बढ़ाया गया लॉकडाउन, 31 जुलाई तक रहेगा जारी