आपने घबराना नहीं है: Omicron से तमिलनाडु समेत इन 10 राज्यों में ठीक हुए सभी लोग, इस वेरिएंट का एक भी एक्टिव केस नहीं
Corona Threat: भारत में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. कोरोना के मामले एक बार बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते दिन पिछले 224 दिन बाद सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए हैं.
Corona Omicron Variant: भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दिन शनिवार को देश में ओमिक्रोन के 552 नए मामले सामने आए, जिसके बाद 27 राज्यों में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3623 हो गई है. ओमिक्रोन के 3623 मामलों में से 1409 लोग या तो देश से बाहर चले गए या स्वस्थ हो गए. इसके अलावा 10 राज्य ऐसे भी हैं जहां ओमिक्रोन के सभी मरीज ठीक हो गए और फिलहाल अभी ओमिक्रोन का कोई मरीज नहीं है.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) ऐसा सातवां राज्य है, जहां देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन (185) के मामले आए हैं. लेकिन राहत की बात ये है कि तमिलनाडु में ओमिक्रोन के सभी 185 मरीज ठीक हो गए हैं. फिलहाल यहां ओमिक्रोन को कोई एक्टिव केस नहीं है. तमिलनाडु के अलावा गोवा (19), असम (9), मध्य प्रदेश (9), चंडीगढ़ (3), जम्मू-कश्मीर (3), पुड्डुचेरी (2), हिमाचल प्रदेश (1), लद्दाख (1), मणिपुर (1) में भी ओमिक्रोन के सभी मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं. इसलिए घबराना नहीं है.
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 1009 मामले सामने आए. इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 मामले सामने आए.देश में 224 दिन बाद आए कोरोना के सबसे ज्यादा केस
देश में 224 दिन बाद आए कोरोना के सबसे ज्यादा केस
भारत में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. कोरोना के मामले एक बार बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 59 हजार 632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 90 हजार 611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है. इससे पहले पिछले साल 29 मई को संक्रमण के 1 लाख 65 हजार 553 मामले सामने आए थे. देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 790 हो गई है.
देश में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 10.21 फीसदी दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 6.77 फीसदी दर्ज की गयी है. कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.36 फीसदी दर्ज की गयी. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 151.58 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
केजरीवाल बोले- स्थिति गंभीर है लेकिन घबराएं नहीं, लॉकडाउन पर दिया बड़ा बयान
वरुण गांधी को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी, चुनाव आयोग से की यह बड़ी मांग