मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र अब पिछले साल वाली कहानी दोहरा रहा है. राज्य में हर दिन लगातार बढ़ रहे आंकडों ने सबको चिंता में डाल दिया है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 हजार 179 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि ये 2021 में एक दिन में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23 लाख 70 हजार 507 हो गई है.
महाराष्ट्र में अबतक 53 हजार 80 लोग मरे
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इस महामारी से 84 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 53 हजार 80 हो गई. उन्होंने बताया कि दिन के दौरान 9 हजार 138 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 21 लाख 63 हजार 391 हो गई है. राज्य में इस समय एक लाख 52 हजार 760 मरीजों का इलाज चल रहा है. हर दिन तेजी से बढते मामलों की वजह से पिछले एक हफ्ते में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट एक मार्च को 11 फीसदी था और अब 16 फीसदी है.
नागपुर में दिन के दौरान कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज
नागपुर शहर में दिन के दौरान कोरोना के सबसे ज्यादा 2,698 मामले सामने आए है. इसके बाद पुणे में दो हजार 612 और मुंबई शहर में दो हजार 377 मामले दर्ज किए गए हैं. नागपुर में 21 मार्च तक लॉकडाउन लागू है. लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाना मुमकिन है. बढ़ते संकट को देखते हुए महाराष्ट्र के 6 शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. जिसमें लातूर का नाम भी शामिल है. वहीं, पुणे में स्कूल-कॉलेज को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.
देश में दर्ज नए मामलों में 64 फीसदी मामले महाराष्ट्र से
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35 हजार 871 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. कल कोरोना से 172 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 17 हजार 741 लोग ठीक हुए. स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक कोरोना के एक करोड़ 14 लाख 74 हजार 605 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से एक लाख 59 हजार 216 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक करोड़ दस लाख 63 हजार 25 लोग ठीक हुए हैं. बड़ी बात यह है कि देश में कल दर्ज हुए 35 हजार 871 नए मामलों में से 23 हजार 179 मामले सिर्फ महाराष्ट्र से हैं, जो 64 फीसदी हैं.
यह भी पढ़ें-
सर्वे: देश में 75 फीसदी लोगों की राय- 18 साल से बड़े सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगे