Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 2202 नए केस हुए दर्ज, 27 लोगों की हुई मौत
देश में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 0.74 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.59 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 4,25,82,243 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं
![Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 2202 नए केस हुए दर्ज, 27 लोगों की हुई मौत Corona Update 2202 new corona cases registered and 27 people died in last 24 hours Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 2202 नए केस हुए दर्ज, 27 लोगों की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/297d331f825bc265a0b02560aca75cc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus Cases In India: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2202 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,23,801 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 17,317 रह गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद देश में इस घातक वायरस से मरनों वालों की संख्या बढ़कर 5,24,241 हो गई है. वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 17,317 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आकड़ें
मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 375 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 0.74 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.59 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 4,25,82,243 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. अबतक देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की 191.37 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 27 मामले सामने आए, जिनमें से केरल में 22, दिल्ली में तीन और महाराष्ट्र तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक मामला सामने आया. देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,24,241 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,855 लोग, केरल के 69,385 लोग, कर्नाटक के 40,105 लोग, तमिलनाडु के 38,025 लोग, दिल्ली के 26,195 लोग, उत्तर प्रदेश के 23,513 लोग और पश्चिम बंगाल के 21,203 लोग थे.
ये भी पढ़ेंः-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)