Corona Update: देश में 31 महीने बाद सामने आए सबसे कम कोरोना केस, 32 महीनों में पहली बार किसी की भी नहीं हुई मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14 हजार 021 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 फीसदी है.
Coronavirus Cases Update In India: भारत में कोरोना वायरस का खतरा काफी कम हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 625 नए मामले सामने आए और किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. 31 महीने बाद ऐसा हुआ है जब एक दिन में कोरोना के इतने कम मामले दर्ज हुए. इससे पहले 9 अप्रैल 2020 में 540 मामले सामने आए थे. वहीं 32 महीनों के बाद यह पहला मौका है जब 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई केस सामने नहीं आया. इससे पहले मार्च 2020 में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई थी.
देश में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 62 हजार 141 पहुंच गई. कोरोना से मरने वालो की संख्या 5 लाख 30 हजार 509 ही बनी हुई है.
एक्टिव मरीजों की संख्या घटी
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार 515 से घटकर 14 हजार 021 रह गई, जो कुल मामलों का 0.03 फीसदी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.78 फीसदी हो गई है.
नए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 17 हजार 611 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 43 हजार 638 ने कोरोना से बचाव करने के लिए वैक्सीन ली.
कोरोना के पिछले आंकड़े
भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.