Corona Update: 5 राज्यों में 65% एक्टिव केस, 10 राज्यों में 86% कोरोना संक्रमितों की मौत
देश में इस वक्त सबसे ज्यादा 38.09 फीसदी एक्टिव केस महाराष्ट्र में है. उसके बाद उत्तर प्रदेश में 8.97%, छतीसगढ़ में 7.40%, कर्नाटक में 6.39% और केरल में 4.18% एक्टिव केस है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. आज तीसरे दिन लगातार दो लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटो में 2,34,692 नए मामले सामने आए है और 1341 लोगों की मौत हो गई है. भारत के 16 राज्यों में संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे है वहीं पिछले 24 घंटो में सामने आए नए मामले और मौत सिर्फ 10 राज्यों में रिपोर्ट हुई है.
कोरोना हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. हर दिन पिछले दिन से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटो में 2,34,692 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 1341 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 हो गई है. जिसमें से 1,75,649 लोगों की जान इस संक्रमण की वजह से गई है. संक्रमण से अब तक भारत में 1,26,71,220 ठीक हुए हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है जो कि कुल केस का 11.56 फीसदी है.
पांच राज्यों में 65 फीसदी एक्टिव केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में इस वक्त 65 फीसदी एक्टिव केस सिर्फ पांच राज्यों में है. ये है महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल. सबसे ज्यादा 38.09 फीसदी एक्टिव केस महाराष्ट्र में है. उसके बाद उत्तर प्रदेश में 8.97%, छतीसगढ़ में 7.40%, कर्नाटक में 6.39% और केरल में 4.18% एक्टिव केस है.
इसी तरह पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में 79 फीसदी केस 10 राज्यों में रिपोर्ट हुए हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छतीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में 63,729 नए मामले सामने आए है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में 27,360, दिल्ली में 19,486, छतीसगढ़ में 14,912, कर्नाटक में 14,859, मध्य प्रदेश में 11,045, केरल में 10,031, गुजरात मे 8,920, तमिलनाडु में 8,449 और राजस्थान में 7,359 एक्टिव केस है.
10 राज्यों में 86 फीसदी लोगों की मौत
वहीं पिछले 24 घंटों में हुई कोरोना संक्रमण से मौत के 86 फीसदी मौत 10 राज्यों से रिपोर्ट हुई है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में 398 मौत हुई है. इसके दिल्ली में 141, छतीसगढ़ में 138, उत्तर प्रदेश में 103, गुजरात में 94, कर्नाटक में 78, मध्य प्रदेश में 60, झारखंड में 56, पंजाब में 50 तमिलनाडु में 33 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. भारत मे कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 87.23 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.20 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- वैक्सीन की कोई कमी नहीं, राज्यों के पास 1.58 करोड़ डोज मौजूद
CWC बैठक में बोलीं सोनिया गांधी- टीकाकरण के लिए आयु सीमा घटाकर 25 साल करे सरकार