तिरुपति देवस्थानम में अब तक 743 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, तीन की हुई मौत
मंदिर खुलने के बाद से अब तक तिरुपति में 743 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 3 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
तिरुपति, एबीपी न्यूज। तिरुपति मंदिर में बड़ी संख्या में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि लॉकडाउन के बाद से भक्तों के दर्शन करने के लिए तिरुपति मंदिर को खोला गया है. अब तक यहां तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 743 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून को मंदिर को भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया था. तब से अब तक 743 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 402 लोग ठीक हो चुके हैं और ड्यूटी पर वापस लौट आए हैं. इनके अलावा 338 लोगों का इलाज चल रहा है. ये लोग टीटीडी के तीन अलग-अलग विश्राम गृहों में हैं. श्रीनिवासम, विष्णुनिवासम और माधवम विश्राम गृह को ऐसे कर्मचारियों के इलाज के लिए कोविड सेंटर बनाया गया है.
अनिल कुमार ने बताया कि सिर्फ तीन लोगों की ही कोरोना संक्रमण के चलते जान गई है. उन्होंने कहां कि हम अपने कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं और इलाज मुहैया करने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए 11 जून से मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला गया था.
कुमार ने बताया कि शुरुआत में टीटीडी के उठाए कदमों की सबने सराहना की लेकिन जैसे ही तिरुपति में कोरोना के मामले बढ़ने लगे तो सोशल मीडिया समेत कई लोगों ने हम पर आरोप लगाने शुरू कर दिए कि पैसा कमाने के लिए मंदिर को दर्शनार्थ खोला गया है. जबकि ऐसा नहीं है. श्रद्धालुओं से मिलने वाले दान से ज्यादा तो इन दिनों सुविधाओं पर खर्च हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब श्रद्धालु भी उनके किए इंतजामों से संतुष्ट नजर आते हैं.
कुमार ने तर्क रखते हुए कहा कि कोरोना के मामले सिर्फ तिरुपति में नहीं बढ़े हैं बल्कि पूरा प्रदेश और देश भी इसी समस्या का सामना कर रहा है. सिंघल ने कहा कि जुलाई में देश के विभिन्न हिस्सों से आए करीब 2.38 लाख श्रद्धालुओं ने वेंकटेश भगवान के दर्शन किए हैं.
उन्होंने कहा कि हालांकि, जब देश में मामले बढ़ने लगे थे तो यहां भी दर्शनार्थियों की संख्या कम हुई थी लेकिन अब यह फिर से बढ़ने लगी है. वे बताते हैं कि 8 अगस्त को 9 हजार रजिस्टर के कोटे में से करीब 8500 लोगों ने दर्शन किए.
ये भी पढ़ेंः
Ram Mandir: भूमि पूजन से पहले मायावती का ट्वीट, कहा- राम मंदिर का श्रेय सुप्रीम कोर्ट को मिले
BSP सुप्रीमो मायावती बोलीं- हमारी सरकार आई तो सपा सरकार से भी बड़ी परशुराम की मूर्ति बनवाएंगे