Corona Update: नए मामलों में 75 फीसदी केस महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली समेत 9 राज्यों से सामने आए
Corona Update: देश में नए मामले आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,62,63,695 हो गयी है. कोरोना संक्रमण के चलते 24 घंटे के दौरान कुल 2,263 लोगों ने जान गंवाई. केरल में संक्रमण के 26,995 नए मामले उजागर हुए.
नयी दिल्ली: भारत में लगातार कई दिनों से रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी बनी हुई है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 3,32,730 नए मामले दर्ज किये गये. नए आंकड़े आने के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,62,63,695 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि 75.01 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान से हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले
महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक रोजाना के मामले 67,013 दर्ज किये गये. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 34,254 मामले जबकि केरल में संक्रमण के 26,995 नए मामले उजागर हुए. भारत में इलाजरत मरीजों की संख्या 24,28,616 है. ये आंकड़ा देश में संक्रमण के कुल मामलों का 14.93 प्रतिशत है. एक दिन में कोविड-19 के कुल इलाजरतन मामलों में 1,37,188 रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. भारत में कुल इलाजरत मरीजों की संख्या का 59.12 प्रतिशत मामला पांच राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से है. मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली और 11 राज्य - महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल में संक्रमण के रोजाना की तादाद में इजाफा देखा जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 1,93,279 मरीजों के ठीक होने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,36,48,159 हो गयी है.
नए आंकड़ों के बढ़ने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,62,63,695
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है और देश में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से कुल 2,263 लोगों ने जान गंवाई. संक्रमण से मौत के नए मामलों में 81.79 प्रतिशत दिल्ली और नौ राज्यों से हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौत (568) हुई है, इसके बाद दिल्ली में 306 लोगों को संक्रमण के चलते जान से हाथ धोना पड़ा. दूसरी ओर विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी वैक्सीन लेने वालों की संख्या 13.54 करोड़ को पार कर गयी है.
मंत्रालय ने बताया कि सुबह सात बजे तक जारी अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 19,38,184 सत्रों में कुल 13,54,78,420 वैक्सीन की खुराक दी गयी है. इनमें 92,42,364 स्वास्थ्य कर्मी हैं जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी और 59,04,739 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी. अग्रिम मोर्चा के 1,17,31,959 कर्मियों को पहला डोज लगाया गया और अग्रिम मोर्चा के ही 60,77,260 कर्मियों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र के 4,85,34,810 और 65,21,662 लोगों तथा 45 साल से अधिक उम्र के 4,55,64,330 और 19,01,296 लोगों को पहली और दूसरी खुराक दी गयी.
देश में अब तक हुए टीकाकरण के तहत 59.08 प्रतिशत आठ राज्यों - महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल से हैं. मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 31 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक लोगों को लगाई गई. टीकाकरण अभियान के 97 वें दिन (22 अप्रैल, 2021 को) 31,47,782 खुराक दी गयी. गुरुवार को 28,683 सत्रों में कुल 19,25,873 लोगों ने पहली खुराक और 12,21,909 लोगों ने दूसरी खुराक का इस्तेमाल किया.
PM मोदी से मीटिंग में बोले केजरीवाल- केंद्र को सभी ऑक्सीजन प्लांट अपने अधीन लेना चाहिए
कोविशल्ड को लेकर CCMB ने जारी की रिपोर्ट, डबल म्यूटेंट के खिलाफ कारगर है वैक्सीन