मुंबई: कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र में आज 56,286 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 376 मरीजों की मौत हुई है. केवल मुंबई में पिछले 24 घंटे में 8,938 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है.
राज्य में अब तक 32 लाख 29 हजार 547 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 57 हजार 28 मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को राज्य में 59 हजार 907 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 322 मरीजों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र में मंगलवार को 55 हजार 469 लोग और सोमवार को 47 हजार 288 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने दावा किया है कि राज्य को पर्याप्त संख्या में वैक्सीन नहीं मिल रही है. वहीं केंद्र ने इन दावों को खारिज कर दिया है.