कोरोना अपडेट: भारत में 82 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए, 24 घंटे में आए 30 हजार नए केस, 449 लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 29,164 नए केस आने के बाद कुल मामलों की संख्या 88,74,291 हो गई. 449 नई मौतों के साथ अबतक 1,30,519 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
![कोरोना अपडेट: भारत में 82 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए, 24 घंटे में आए 30 हजार नए केस, 449 लोगों की मौत Corona update: more than 82 lakh patients recovered in India, 30 thousand new cases in 24 hours, 449 people died कोरोना अपडेट: भारत में 82 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए, 24 घंटे में आए 30 हजार नए केस, 449 लोगों की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/07023809/Coronavirus-Delhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत में पिछले 5 हफ़्तों से कोरोना वायरस के औसत नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 29,164 नए कोरोना संक्रमण केस सामने आए हैं. वहीं 447 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है.
88 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 88 लाख 45 हजार हो गई हैं, वहीं अब तक एक लाख 30 हजार 519 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर चार लाख 53 हजार पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 12,077 की गिरावट आई है. अब तक कुल 82 लाख 90 हजार 371 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 40,791 मरीज कोरोना से ठीक हुए.
16 नवंबर तक किए गए इतने टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 16 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,65,42,907 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,44,382 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
मृत्यु दर और रिकवरी रेट महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.47 फीसदी के आसपास है जबकि रिकवरी रेट 93.05 फीसदी है. एक्टिव केस महज 5.48 फीसदी हैं.
सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.
World Corona Update: दुनियाभर में 5 करोड़ से ज्यादा केस, 24 घंटे में आए 5 लाख से ज्यादा मामले, 6000 की मौत दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी, मोर्चा संभालेंगे अर्धसैनिक बलों के डॉक्टरट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)