Covid-19 Update: देश में कोरोना महामारी धीरे-धीरे फिर से अपने पैर पसारने लगी है. इसको लेकर बीते दिन बुधवार (22 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. अब केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि यह वैश्विक महामारी अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि लगातार नए मामले आ रहे हैं.


उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि विश्व में कोविड के 94,000 नए मामले दिन के आए हैं. अमेरिका से विश्व के 19%, रूस से 12.6% और हमारे देश से विश्व के 1% मामले आ रहे हैं. राजेश भूषण ने आगे बताया कि सक्रिय मामले अभी 7,600 हैं. रोजाना औसतन 966 मामले सामने आ रहे हैं. फरवरी के दूसरे सप्ताह में रोजाना औसतन 108 मामले सामने आ रहे थे, अब यह बढ़कर 966 हो गए हैं.


इन 8 राज्यों से आ रहे सबसे ज्यादा मामले


उन्होंने कहा, “जिन आठ राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वे महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान हैं. मैंने 16 मार्च को व्यक्तिगत रूप से इन राज्यों को लिखा था कि उन्हें क्या कार्रवाई करने की आवश्यकता है.”


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,300 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,99,418 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई है.


एक दिन में ही बढ़ गया आंकड़ा


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में नए मामलों की यह संख्या बीते 140 दिनों में सबसे अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (23 मार्च) सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,816 हो गई.


ये भी पढ़ें: Corona Cases in India: क्या फिर आने वाली है कोरोना की लहर? देश में 140 दिन बाद एकसाथ आए कोविड-19 के 1300 नए मामले