COVID 19 Cases In Delhi: दिल्ली में आज कोरोना के 10 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और आठ मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब 6 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 10665 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 11.88 फीसदी हो गई है. 23,307 एक्टिव मरीज हैं. मंगलवार को दिल्ली में 5481 केस की पुष्टि हुई थी.
दिल्ली में अब तक 1474366 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1425938 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. 25121 मरीजों की अब तक मौत हुई है. आज ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा कि ये साफ है कि देश के लिये कोरोना की ये अगली लहर जरूर है लेकिन दिल्ली (Delhi) के लिये हम इसे पांचवीं लहर मानते हैं.
पिछले कुछ दिनों के आंकड़े
04 जनवरी- 5481
03 जनवरी- 4,099
02 जनवरी- 3194
01 जनवरी- 2716
31 दिसंबर- 1796
30 दिसंबर- 1313
29 दिसंबर- 923
28 दिसंबर- 496
27 दिसंबर- 331
26 दिसंबर- 290
25 दिसंबर- 249
24 दिसंबर- 180
23 दिसंबर- 118
22 दिसंबर- 125
21 दिसंबर- 102
जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार अभी तक सभी संक्रमितों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेज रही थी, ताकि देश में ‘ओमिक्रोन’ स्वरूप के प्रसार का आकलन किया जा सके. जैन ने कहा, ‘‘ यह केवल एक सामान्य कवायद थी...अब हमें पता है कि देश में ‘ओमिक्रोन’ फैल चुका है, इसलिए केवल 300 से 400 नमूनों का ही जीनोम अनुक्रमण किया जा रहा है.’’
उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि दिल्ली में 14 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. पिछली बार जब शहर में इतने ही सक्रिय मामले थे, तब 20 गुना अधिक मरीज वेंटिलेटर पर थे. उन्होंने बताया कि कोविड-19 संबंधी जांच भी बढ़ा दी गई है, मंगलवार को करीब 90 हजार नमूनों की जांच की गई थी.
COVID 19: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron से हुई पहली मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी