Corona Updates: केरल में कोरोना का कहर जारी, आज आए 32 हजार से अधिक मामले, 173 मरीजों की मौत
Corona Updates: केरल में आज भी कोरोना के 32 हजार से अधिक मामले आए हैं. मंगलवार को 30,203 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए थे.
Corona Updates: केरल में कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब छह बजे जारी आकंड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 32803 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 173 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 21,610 संक्रमण से उबरे हैं. राज्य में अब तक 38,38,614 मरीज ठीक हो चुके हैं और 20,961 मरीजों की मौत हुई है. केरल में 2,29,912 मरीजों का इस समय इलाज चल रहा है. नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,90,036 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,74,854 टेस्ट किए गए. इसके बाद संक्रमण दर 18.76 फीसदी हो गई है. बता दें कि राज्य में मंगलवार को 30,203 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए थे. इससे पहले सोमवार को 19,622, रविवार को 29,836, शनिवार को 31,265, शुक्रवार को 32,801, गुरुवार को 30,007, बुधवार को 31,445, मंगलवार को 24,296 और सोमवार को 13,383 कोरोना केस की पुष्टि हुई थी.
राज्य के 14 जिलों में, त्रिशूर में सबसे अधिक 4,425 मामले सामने आए, इसके बाद एर्नाकुलम (4,324), कोझीकोड (3,251), मलप्पुरम (3,099), कोल्लम (2,663), तिरुवनंतपुरम (2,579), पलक्कड़ (2,309), कोट्टायम (2,263), अलाप्पुझा (1,975), कन्नूर (1,657), पठानमथिट्टा (1,363), वायनाड (1,151) और इडुक्की (1,130) हैं.
नए मामलों में से 108 स्वास्थ्य कार्यकर्ता थे, राज्य के बाहर के 154 मरीज और संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमण की चपटे में आए 3 1,380 लोग शामिल हैं. वहीं, 1,161 मामलों में स्पष्ट कारण नहीं थे.