Corona Vaccination: भारत में कोरोना के मामले तो कम हो गए हैं लेकिन वैक्सीनेसन अभियान अभी भी रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. दरअसल केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कोविड प्रीकॉशन डोन को लेकर एक बेहद अहम जानकारी साझा की है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने कहा कि 16 मार्च यानी कल से देश में 12-14 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. 


वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा, "बच्चे सुरक्षित हैं तो देश सुरक्षित है! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 12 से 13 और 13 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का COVID टीकाकरण 16 मार्च से शुरू हो रहा है. साथ ही, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोग अब एहतियाती खुराक प्राप्त कर सकेंगे."


मंडाविया ने 60 साल व्यस्क और बच्चों के परिवारों से टीकाकरण कराने का भी आग्रह किया. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, भारत ने अब तक 15-18 आयु वर्ग के दो करोड़ से अधिक किशोरों का पूरी तरह से वैक्सीनेट कर दिया गया है. 


टीकाकरण के लिए इस श्रेणी में कौन आएगा?


मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 16 मार्च को 12-13 साल और 13-14 साल आयु समूहों यानी साल 2008, 2009 और 2010 में जन्में बच्चे जो पहले से ही 12 वर्ष से अधिक आयु के हैं के लिए कोविड -19 टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नए आयु वर्ग के तहत लगभग 7.11 करोड़ बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. 


12-14 साल के बच्चे टीकाकरण और 60 साल के उपर के नागरिक कैसे कर सकते हैं पंजीकरण 



  • सबसे पहले, www.cowin.gov.in लिंक का उपयोग करके को-विन पोर्टल खोलें

  • फिर अपने बच्चे को कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकृत करने के लिए “रजिस्टर/साइन इन” टैब पर क्लिक करें

  • फोन नंबर और प्राप्त ओटीपी के साथ लॉग इन करें

  • यदि आप उसी फोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं जिसके साथ आपने टीकाकरण के लिए पहले पंजीकरण किया है तो ऊपरी दाएं कोने पर सदस्य जोड़ें बटन पर क्लिक करें. 

  • यदि आप एक नए फोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं तो सीधे सदस्य जोड़ें बटन पर टैप करें.

  • बच्चों के मामले में, आपको कुछ दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि अपलोड करने के लिए कहा जाएगा. दस्तावेजों के अभाव में, बच्चे पंजीकरण के लिए स्कूल आईडी कार्ड भी अपलोड कर सकते हैं. 

  • बुजुर्ग नागरिक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड या फोटो के साथ पेंशन दस्तावेजों का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.

  • ओटीपी डालने के बाद कैंडिडेट अपना स्थान, पिनकोड, आदि दर्ज करके अपना स्लॉट बुक करना शुरू करें और उसके बाद बुक अपॉइंटमेंट पर टैप/क्लिक करें.


ये भी पढ़ें:


HC के फैसले पर महबूबा और उमर अब्दुल्ला ने जताई नाराज़गी, कहा- महिलाओं के अधिकारों का उड़ाया मजाक


कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में स्टूडेंट्स के हिजाब पहनने पर लगी रहेगी रोक, हाईकोर्ट ने कहा- यह इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं