(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona Vaccination: 18 साल से ज्यादा उम्र के 54 फीसदी लोगों को अब तक टीके की एक डोज मिली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनुसार 18 साल से ज्यादा उम्र के 54 फीसदी लोगों को एक डोज दी जा चुकी है जबकि 16 फीसदी लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है.
देश में कोरोना टीकाकरण रफ्तार पकड़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 18 साल से ज्यादा उम्र के 54 फीसदी लोगों को एक डोज दी जा चुकी है जबकि 16 फीसदी लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है.
वहीं अगस्त के महीने में हर दिन औसत 59.29 लाख वैक्सीन डोज दी गई जोकि पिछले महीने के मुकाबले 16 लाख ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना टीकाकरण तेज़ हो गया है. देश में 2 सिंतबर सुबह तक 50,97,96,626 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.
54 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लग चुका
वहीं अब तक 15,32,37,708 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ये 18 साल से ज्यादा उम्र की 54 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका और 16 फीसदी आबादी को दूसरा टीका लग चुका है. इसके अलावा 99 फीसदी हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज और 84 फीसदी को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसी तरह 100 फीसदी फ्रंटलाइन वर्करों पहली और 80 फीसदी को दूसरी डोज दी जा चुकी है. साथ ही हर महीने कोरोना टीकाकरण में भी तेजी आ रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक
- जनवरी में प्रतिदिन 2 लाख 35 हज़ार वैक्सीन डोज दी जा रही
- फरवरी में ये बढ़कर 3 लाख 77 हज़ार वैक्सीन डोज प्रतिदिन हो गई
- मार्च में प्रतिदिन वैक्सीन डोज की संख्या 16 लाख 39 हज़ार हो गई
- अप्रैल में 29 लाख 96 हज़ार वैक्सीन डोज प्रति दिन हो गया
- मई के महीने में इसमें गिरावट आई और ये 19 लाख 69 हज़ार प्रति दिन हो गया था
- जून में प्रतिदिन 39 लाख 89 हज़ार वैक्सीन डोज प्रतिदिन हो गई
- जुलाई में ये संख्या बढ़कर 43 लाख 41 हजार वैक्सीन डोज प्रतिदिन हो गई
- अगस्त में ये संख्या और बढ़कर 59 लाख 29 हजार डोज प्रतिदिन हो गई.
अगस्त के महीने दो बार एक दिन एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज एक दिन में दी गई. 31 अगस्त को 1,33,18,718 वैक्सीन डोज दी गई जबकि 27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 टीके लगे थे. हर महीने वैक्सीन की उपलब्धता भी बढ़ रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इन महीनों में राज्य को इस तरह से वैक्सीन डोज दी गई.
जनवरी में 37 लाख 59 हजार वैक्सीन डोज
फरवरी में 1 करोड़ 5 लाख वैक्सीन डोज
मार्च में 5 करोड़ 8 लाख वैक्सीन डोज
अप्रैल में 8 करोड़ 98 लाख वैक्सीन डोज
मई में 6 करोड़ 1 लाख वैक्सीन डोज
जून में 11 करोड़ 97 लाख वैक्सीन डोज
जुलाई में 13 करोड़ 45 लाख वैक्सीन डोज
अगस्त में 18 करोड़ 38 लाख वैक्सीन डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को उम्मीद है कि आने वाले दिनों टीकाकरण की रफ्तार और बढ़ेगी साथ ही प्रतिदिन टीकाकरण का औसत अगस्त के महीने से ज्यादा होगा.
भारत मे अब तक कुल 6 कोरोना वैक्सीन को अनुमति दी जा चुकी है. अस्ट्राजेनिका और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवेक्सीन, रूस की स्पुतनिक, मोडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन और ज्याडस कैडिला की जयकोव दी को अब तक भारत मे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन दिया है. इसमें से तीन वैक्सीन टीकाकरण के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें.
Sidharth Shukla Death: परिवार को है पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, बोलें- नहीं है किसी पर कोई शक