Vaccination in Noida: वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत हुई तो युवाओं में दिखा उत्साह, बोले- सबको लगवाना चाहिए टीका
COVID-19 Vaccination in Noida: वैक्सिनेशन महाअभियान को लेकर लोग उत्साहित दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर सरकार इतनी सुविधा दे रही है तो सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए.
नई दिल्लीः 21 जून से केंद्र सरकार देश के हर राज्य में 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया करवा रही है. आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी है और कोरोना टीकाकरण को लेकर एक बार फिर से देश मे महाअभियान की शुरुआत हुई है.
दिल्ली से सटे नोएडा में पिछले दिनों वैक्सीन की रफ्तार सुस्त हो गई थी. कई बार 18 से 44 साल वालो के लिए सेंटर्स पर वैक्सीन नहीं थी जिस वजह से युवा काफी परेशान थे. लेकिन एक बार फिर इस टीकाकरण में नई जान आ गई है. जब से केंद्र ने राज्यो को 18 से ज़्यादा उम्र वाले लोगो के लिए फ्री वैक्सीन देने का ऐलान किया है.
नोएडा के टीकाकरण केंद्रों पर आज युवा भी बड़ी संख्या में पहुंचे. जिसमे काफी लोग पहले से रजिस्ट्रेशन करा के वैक्सीनेशन के लिए आए तो कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. ऐसे लोगों को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन हो रहा था.
नोएडा सेक्टर 30 का जिला अस्पताल नोएडा का बड़ा टीकाकरण केंद्र है. एक दिन में यहां काफी बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने आते हैं. इसी केंद्र पर महिला अपनी 20 साल की बेटी के साथ वैक्सीन लगवाने आई थी.
महिला ने बताया कि उनके परिवार में काफी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और अब अपने साथ साथ बेटी को वैक्सीन लगवाने आई हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार सुविधाएं दे रही हैं तो सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए.
उसी टीकाकरण केंद्र पर ग़ाज़ियाबाद से वैक्सीन लगवाने आई रितु का कहना है कि पहले से रजिस्ट्रेशन कर के आए हैं और सरकार वैक्सीन फ्री में लगवा रही है यह काफी सरहनीय है.
वैक्सीन को लेकर केंद्र अब निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी. देश में बन रही वैक्सीन में से 25 प्रतिशत प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएंगे. केंद्र सरकार राज्यों की जनसंख्या, संक्रमितों की संख्या और वैक्सीनेशन की रफ्तार के हिसाब से वैक्सीन देगी.
अमित शाह ने कहा- केंद्र सरकार जुलाई-अगस्त में कोविड-19 टीकाकरण की गति बढ़ाएगा