Corona Vaccination: देश में अब तक कोविड टीकों की 70 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गई
Corona Vaccination: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक लगाई गई कोरोना टीकों की खुराक की संख्या 70 करोड़ को पार कर गई है.
![Corona Vaccination: देश में अब तक कोविड टीकों की 70 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गई Corona vaccination coverage has crossed the 70 crore landmark ANN Corona Vaccination: देश में अब तक कोविड टीकों की 70 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/8221168b8cec332cdfac4ffff972d34b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Vaccination: देश मे कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 70 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज सिर्फ 13 दिनों में दिए गए है. वहीं पिछले 11 दिनों में तीन दिन ऐसे थे जब एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक, देश मे मंगलवार शाम 7 बजे तक 70,63,55,796 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें 53,96,20,217 पहली डोज और 16,67,35,579 दूसरी डोज दी जा चुकी है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना टीकाकरण रफ्तार पकड़ रहा है.
भारत में 10 करोड़ टीके लगाने में 85 दिन
- 10-20 करोड़ में 45 दिन
- 20-30 करोड़ में 29 दिन
- 30-40 करोड़ में 24 दिन
- 40-50 करोड़ में 20 दिन
- 50-60 करोड़ में 19 दिन
- 60-70 करोड़ टीके 13 दिन में लगे
पिछले 11 दिनों तीन दिन ऐसे थे जब एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा से वैक्सीन डोज दी गई है.
- 6 अगस्त को 1 करोड़ 13 लाख 53 हजार 571 वैक्सीन डोज दी गई थी.
- 31 अगस्त को 1 करोड़ 33 लाख 18 हजार 718 वैक्सीन डोज दी गई थी.
- इसे पहले 27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख 35 हज़ार 290 वैक्सीन डोज दी गई थी.
हर महीने कोरोना टीकाकरण में तेजी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक जनवरी में प्रतिदिन 2 लाख 35 हज़ार वैक्सीन डोज दी गई. फरवरी में ये बढ़कर 3 लाख 77 हज़ार वैक्सीन डोज प्रतिदिन हो गई. मार्च में प्रतिदिन वैक्सीन डोज की संख्या 16 लाख 39 हज़ार हो गई. अप्रैल में 29 लाख 96 हज़ार वैक्सीन डोज प्रति दिन हो गया. मई के महीने में इसमें गिरावट आई और ये 19 लाख 69 हज़ार प्रति दिन हो गया. जून में प्रतिदिन 39 लाख 89 हज़ार वैक्सीन डोज प्रतिदिन हो गई. जुलाई में ये संख्या बढ़कर 43 लाख 41 हजार वैक्सीन डोज प्रतिदिन हो गई. अगस्त में ये संख्या और बढ़कर 59 लाख 29 हजार डोज प्रतिदिन हो गई.
अलग अलग आयु वर्ग में टीकाकरण
- 1,03,61,604 हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज लग चुकी है. जबकि 85,17,232 हेल्थकेयर वर्करों को दोनों डोज दी जा चुकी है.
- 1,83,32,425 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 1,37,16,515 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज़ मिल चुकी है.
- 18 से 44 आयुवर्ग में 28,12,08,799 लोगों पहली डोज मिल चुकी. वहीं 3,72,19,545 लोगों को दोनों डोज मिल गई है.
- 45 से 59 आयुवर्ग में 13,89,38,881 लोगों को पहली और 5,96,32,288 दोनों डोज मिल गई है.
- 60 साल से ज्यादा उम्र के 9,07,78,508 लोगों को पहली डोज और 4,76,49,999 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)