Corona Vaccination: देश के पांच सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्य में दिल्ली और केरल, जानें कहां है स्थिति खराब
देश में टीकाकरण अभियान पर खास जोर दिया जा रहा है. वहीं, केरल और दिल्ली में टीकाकरण में सबसे कम कमी देखी जा रही है. बिहार, राजस्थान, और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक कमी देखी जा रही है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना के खतरे से बचने और उसे मात देने के लिए टीकाकण अभियान सबसे अहम माना जा रहा है. वहीं, देश में टीकाकरण तेजी से भी चलते दिखाई दिया है. हालांकि, राज्य की जनसंख्या के मुताबिक दिल्ली और केरल में टीकाकरण सबसे अच्छे रिकॉर्ड पर बना है.
दरअसल, केरल और दिल्ली वो राज्य हैं जहां कोविड-19 टीकाकरण में सबसे कम कमी देखी जा रही है. वहीं, बिहार, राजस्थान, और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक कमी देखी जा रही है. बता दें, कमी की गणना राज्य की जनसंख्या के प्रतिशत के रूप में की जाती है.
बिहार में टीकाकरण की कमी 71 प्रतिशत
केरल और दिल्ली में 22 प्रतिशत की कमी दिख रही है तो वहीं, बिहार में इसकी कमी 71 प्रतिशत तक है. राजस्थान और बंगाल में 66 प्रतिशत की कमी दिख रही है. वहीं, ऑवरऑल देश में टीकाकरण की कमी देखें तो 54 प्रतिशत इसकी कुल कमी है.
केरल और दिल्ली वो राज्य हैं जिसमें सबसे अच्छे टीकाकरण रिकॉर्ड दिख रहा है लेकिन इसके बावजूद दिसंबर महीने तक 60 प्रतिशत जनसंख्या को टीकाकरण के लक्ष्य दर तक पहुंचाने से दूर हैं.
सबसे कम कमी वाले राज्य
पंजाब में टीकाकरण में 26 प्रतिशत, कर्नाटक में 30 प्रतिशत, गुजरात में 37 प्रतिशत की कमी देखने को मिल रही है लेकिन आबादी के प्रतिशत के रूप में टीकाकरण की कमी अधिक नहीं हैं. इनमें दिल्ली और केरल भी शामिल हैं.
सबसे अधिक कमी वाले राज्य
वहीं, बिहार, राजस्थान, और पश्चिम के साथ उत्तर प्रदेश में 64 प्रतिशत, झारखंड में 62 प्रतिशत टीकाकरण की कमी है. ये पांच राज्य में सबसे अधिक कमी देखी जा रही है.
देश में अब तक 36.89 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं- स्वास्थ्य मंत्रालय
शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि, देश में अब तक 36.89 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. 18 से 4 साल के लोगों को 11.18 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. उन्होंने ये भी बताया कि पिछले 24 घंटे 40 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें.
मसूरी के कैम्पटी फॉल का वीडियो दिखा सरकार ने चेताया, क्या ऐसे रुकेगी कोरोना की तीसरी लहर?
पंजाब में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म, एक दिन का रह गया स्टॉक, सीएम अमरिंदर ने लगाई केन्द्र से गुहार