1. देशभर में 3351 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 1 लाख 65 हज़ार 714 हेल्थ वर्कर्स को अब तक कोरोना का पहला टीका लगाया गया है. कहीं से किसी तरह के साइड इफेक्ट्स की खबर नहीं है. देर शाम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग वर्चुअल बैठक में पहले दिन के टीकाकरण अभियान पर चर्चा की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि किसी तरह के दुष्प्रचार से प्रभावित नहीं होना है. https://bit.ly/2LDNLLp





  1. देश में कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत के बीच कांग्रेस के सीनियर नेता मनीष तिवारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के बड़े मंत्रियों ने टीका क्यों नहीं लगवाया. इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पलटवार करते हुए कहा कि आंखें खोलकर वैक्सीन लगवाने वाले बड़े डॉक्टरों की तस्वीरें देखें. https://bit.ly/3oQftTn





  1. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि 'मौजूदा तानाशाही शासन' के खिलाफ खड़े रहने के लिये इतिहास राहुल गांधी को याद रखेगा. महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा कि वास्तव में 'नया भारत चुनिंदा लोगों की गिरफ्त में है' और राहुल गांधी एकमात्र नेता हैं जो सच बोलने की हिम्मत रखते हैं. https://bit.ly/3nOaxgD





  1. उत्तरी कश्मीर में जंगलो में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का पता लगाकर नष्ट कर दिया. शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के लोलाब में जंगलो में बने एक हाईडआउट का पता लगाया था. लेकिन दूरगाम इलाके में एक गुफा में बने इस ठिकाने तक पहुंचने में जवानों को काफी मेहनत करनी पड़ी. https://bit.ly/3bSuiRI





  1. बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सैयद शाहनवाज़ हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. उनके अलावा एनडीए की ओर से पशुपालन पालन मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी को भी उम्मीदवार घोषित किया गया. बिहार में विधान परिषद की दो खाली सीटों के लिए 28 जनवरी को उपचुनाव होना है. https://bit.ly/2LGnIDp



IND Vs AUS: दूसरे दिन बारिश ने डाली मैच में बाधा, ऑस्ट्रेलिया से 307 रन पीछे इंडिया https://bit.ly/38MSl2C  



अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.