(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
COVID Vaccination LIVE: देश में पहले दिन अब तक 7 लाख से ज्यादा बच्चों को लगा टीका, 34 लाख युवकों ने कराया रजिस्ट्रेशन
Corona Vaccination for Children Live: 15 साल से बड़े बच्चों को कोरोना का टीका लगना आज से शुरू हो गया है. कोविन ऐप पर अबतक 34 लाख से ज्यादा युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
LIVE
Background
COVID Vaccination for Children 15-18 Age Group LIVE: 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोविड के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान आज से शुरू हो गया है. ये पूरी कवायद बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए है. वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है.
भारत में पिछले साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी. अब तक 90 फीसदी से अधिक नागरिकों को पहली खुराक और 65 फीसदी लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत, तीन नवंबर को 'हर घर दस्तक' अभियान लागू किया गया था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सबसे सफल और सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चला रहा है. भारत के कोविड-19 अभियान ने टीकाकरण के लिए कम जनसंख्या वाले कई विकसित पश्चिमी देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है."
मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान में अब तक, देश ने कई मील के पत्थर हासिल किए हैं जिनकी दुनिया में कोई मिसाल नहीं है. इनमें 9 महीने से भी कम समय में 100 करोड़ से अधिक खुराक देना, एक ही दिन में 2.51 करोड़ खुराक देना और कई बार एक दिन में एक करोड़ खुराक देना शामिल हैं. आबादी के लिए पहली खुराक के मामले में, अमेरिका ने अपनी आबादी का केवल 73.2 प्रतिशत, ब्रिटेन ने 75.9 प्रतिशत, फ्रांस ने 78.3 प्रतिशत और स्पेन ने 84.7 प्रतिशत को कवर किया है. भारत पहले ही अपनी 90 प्रतिशत पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक दे चुका है.
ये भी पढ़ें-
आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू, CoWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या होगी? जानिए यहां
15-18 साल के बच्चों का आज से देशभर में वैक्सीनेशन शुरू, अब तक 8 लाख से अधिक का रजिस्ट्रेशन
अब तक 7 लाख बच्चों को लगी वैक्सीन
दोपहर 1 बजे तक 7 लाख बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 34 लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
पुणे में 2.5 लाख बच्चों को टीकाकरण करने का लक्ष्य
महाराष्ट्र में भी 15-18 साल के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की. उन्होंने कहा, “पुणे में 40 सेंटर वैक्सीनेशन के लिए चालू हैं. हमारा लक्ष्य है कि हम जल्द से जल्द 2.5 लाख बच्चों को वैक्सीनेट करें.”
दोपहर 12 बजे तक पौने 6 लाख बच्चों को लगा टीका
पहले दिन दोपहर 12 बजे तक 15-18 साल के 6.32 लाख बच्चों को टीका लग चुका है. वहीं 18.90 लाख युवकों का कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
अब तक 4 लाख 52 हजार बच्चों को लगी वैक्सीन
सुबह 9 बजे से वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक 4 लाख 52 हजार 644 बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 12 लाख 57 हजार 707 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. अगर आपके बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है तो तुरंत रजिस्ट्रेश कराइए और वैक्सीन लगवाइए.
मुंबई के 9 टीकाकरण केंद्रों का पोर्टल डाउन
मुंबई के 9 टीकाकरण केंद्रों का पोर्टल डाउन हो गया है. कई बच्चे अपने माता-पिता के साथ केंद्रों पर रुके हुए हैं.