Corona Vaccination: देश में कोरोना वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार जारी है. 15 से 18 आयु-वर्ग के किशोर भी वैक्सीन लगाने को लेकर काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. 3 जनवरी से इन आयु-वर्गों के लिए शुरु हुए टीकाकरण में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा किशोरों का वैक्सीन लगाई गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस पर खुशी जताई है.


मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए कहा कि युवा भारत में जिम्मेदारी और उत्साह की महान भावना. 15-18 आयु-वर्ग के 3 करोड़ से ज्यादा युवाओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. मैं योग्य युवा दोस्तों से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड! स्वास्थ्य मंत्री सत्येद्र जैन ने कहा- आज जाएंगे 27 हजार 500 नए केस, लॉकडाउन पर कही ये बात







वैक्सीन की 154.5 करोड़ से ज्यादा दी गई खुराक


देश में बुधवार को कोविड-रोधी टीके की 66 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जिसके साथ ही देश में अब तक टीके की 154.5 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच बुधवार को अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और स्वास्थ्यकर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे के कर्मियों सहित 26,19,670 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की ‘एहतियाती’ खुराक दी गई.


कोविड-19 के इजाज करने वालों की संख्या 216 दिनों में सबसे अधिक


भारत में कोरोना वायरस के, 236 दिनों में सबसे अधिक 2,47,417 नए मामले आए हैं जिनमें ओमीक्रोन स्वरूप के 5,488 मामले शामिल हैं. इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,63,17,927 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमीक्रोन स्वरूप के एक दिन में 620 मामले आए जो अब तक सर्वाधिक मामले हैं और इसी के साथ ही कोरोना वायरस के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं। इनमें से 2,162 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं.


आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गयी है जो 216 दिनों में सर्वाधिक है जबकि 380 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,85,035 हो गयी है. महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 1,367 मामले आए. इसके बाद राजस्थान में 792, दिल्ली में 549, केरल में 486 और कर्नाटक में 479 मामले आए.