Corona vaccination in India: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे के बीच महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में वैक्सीन की कमी हो गई है. वैक्सीन की किल्लत के बाद कई राज्यों में टीकाकरण अभियान धीमा हो गया है. कई राज्यों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है और टीके की आपूर्ति कम होने की वजह से हमें टीकाकरण केंद्र बंद करने पड़ रहे हैं. जानिए किस राज्य को अब तक कितनी वैक्सीन मिली हैं और किन 5 राज्यों में टीके खत्म होने की कगार पर हैं.
महाराष्ट्र-
केंद्र की तरफ से महाराष्ट्र को वैक्सीन की अबतक एक करोड़ 61 लाख 9 हजार 190 खुराक दी गईं. जिनमें से 91 लाख 18 हजार 350 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब 15 लाख 840 डोज ही बची हैं. राज्य में हर रोज करीब चार लाख लोगों को डोज दी जा रही हैं.
ओडिशा-
केंद्र की तरफ से ओडिशा को वैक्सीन की अबतक 43 लाख 44 हजार 140 खुराक दी गईं. जिनमें से 37 लाख 87 हजार 520 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब 5 लाख 56 हजार 620 डोज ही बची हैं. राज्य में हर रोज करीब एक लाख 72 हजार लोगों को डोज दी जा रही हैं.
मध्य प्रदेश-
मध्य प्रदेश को वैक्सीन की अबतक 58 लाख 19 हजार 530 खुराक दी गईं. जिनमें से 50 लाख 13 हजार 300 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब 8 लाख 6 हजार 230 डोज ही बची हैं. राज्य में हर रोज करीब सवा दो लाख लोगों को डोज दी जा रही हैं.
उत्तर प्रदेश-
उत्तराखंड को वैक्सीन की अबतक 92 लाख 9 हजार 330 खुराक दी गईं. जिनमें से 83 लाख 24 हजार 950 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब 8 लाख 84 हजार 380 डोज ही बची हैं. राज्य में हर रोज करीब तीन लाख 50 हजार लोगों को डोज दी जा रही हैं.
उत्तराखंड-
उत्तराखंड को वैक्सीन की अबतक 13 लाख 36 हजार 100 खुराक दी गईं. जिनमें से 11 लाख 66 हजार 930 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब एक लाख 69 हजार 170 डोज ही बची हैं. राज्य में हर रोज करीब 60 हजार लोगों को डोज दी जा रही हैं.
यह भी पढ़ें-
COVID-19 Vaccine: मुंबई में वैक्सीन की भारी कमी, 71 में से 25 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर बंद
कोरोना संकट: बीते 24 घंटे में किन-किन शहरों में लगा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू, जानिए