नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. अभी तक 26 करोड़ 55 लाख 19 हजार से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हर जरूरी कदम उठाने की बात कही है, इसी के मद्देनजर जम्मू और कश्मीर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है.
LoC के पास केरानी में हुआ टीकाकरण
जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने 30 जून तक 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए राज्य के स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास केरानी में स्वास्थ्य कर्मियों को सेना के जवानों के साथ वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान डोर टू डोर कोविड टीकाकरण करते देखा गया.
लोगों ने जताया सेना का आभार
इलाके में रहने वाले एक स्थानीय निवासी का कहना है कि उनका गांव, एलओसी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है, यहां पर मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी होने के बावजूद गांव में कोरोना वैक्सीनेशन करने के लिए हम सेना और स्वास्थ्य कर्मियों के बहुत आभारी हैं.
देशभर में 26 करोड़ से ज्यादा दी गई खुराक
बता दें कि देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन के तहत अभी तक कुल 26 करोड़ 55 लाख 19 हजार 251 डोज दी जा चुकी हैं. इसमें से 21 करोड़ 58 लाख 48 हजार 80 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक और 4 करोड़ 96 लाख 71 हजार 171 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक मिल गई है.
वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 34 लाख 63 हजार 961 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई, जिसमें 3 लाख 67 हजार 345 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी और 30 लाख 96 हजार 616 लोगों को पहली डोज दी गई. जम्मू कश्मीर में अभी तक 38 लाख 15 हजार 49 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई हैं. जिसमें 32 लाख 26 हजार 456 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और 5 लाख 88 हजार 593 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली है.
इसे भी पढ़ेंः
अमित शाह से मिले जगदीप धनखड़, सीएम ममता बोलीं- राज्यपाल को हटाने के लिए PM मोदी को 3 बार पत्र लिख चुकी हूं