Corona Vaccination: कोविशील्ड के दो डोज के गैप को बढ़ाकर 12-16 हफ्ते किया गया, सरकार से की गई थी सिफारिश
राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार ने ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन की दो डोज के बीच अंतर बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश की थी.
नई दिल्ली: ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक दिए जाने के बीच अंतर को बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया गया है. राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने कोविड रोधी कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच के मौजूदा 6-8 हफ्ते के गैप को बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस बात की जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, “कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच के गैप को 6 से 8 हफ्ते से बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया गया है. ये फैसला कोविड वर्किंग ग्रुप की तरफ से की गई सिफारिशों के आधार पर लिया गया है.”
Gap between 2 doses of #CovishieldVaccine has been increased to 12-16 weeks from 6-8 weeks currently.
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 13, 2021
Decision has been taken based on recommendations given by COVID working group after analysing emerging evidence.@PMOIndia @MoHFW_INDIA #Unite2FightCorona pic.twitter.com/kRbbjxGKSJ
सिफारिश में क्या कुछ कहा गया था?
गौरतलब है कि एनटीएजीआई ने कोविड-19 रोधी कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश की थी. कोवैक्सिन की खुराकों के बीच अंतराल में किसी तरह के बदलाव की अनुशंसा नहीं की गई.
समूह ने कहा था कि गर्भवती महिलाओं को कोई भी टीका लगवाने का विकल्प दिया जा सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनटीएजीआई ने यह भी कहा है कि जो लोग कोविड-19 से पीड़ित रह चुके हैं और जांच में उनके सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उन लोगों को स्वस्थ होने के बाद छह महीने तक टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए.
इससे पहले सूत्रों ने बताया, ‘‘वास्तविक जीवन के मौजूदा साक्ष्यों, खासकर ब्रिटेन से मिले साक्ष्यों के आधार पर कोविड-19 कामकाजी समूह कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतराल को बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते करने पर सहमत हुआ है. कोवैक्सिन की खुराकों के बीच अंतराल में किसी तरह के बदलाव की सिफारिश नहीं की गई है.’’