Corona vaccination: 18-44 आयुवर्ग के 2.15 लाख से अधिक लोगों को मिली पहली खुराक
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम के लिए एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को भी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान 18-44 आयुवर्ग के 2.15 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई.
नई दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे के दौरान 18-44 आयुवर्ग के 2.15 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई. सोमवार को रात आठ बजे तक प्राप्त अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक, टीके की 16.5 लाख खुराक के साथ ही देशभर में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 15 करोड़ 88 लाख 71 हजार 435 करोड़ हो गया.
2 लाख से ज्यादा युवाओं को लगी वैक्सीन
मंत्रालय ने कहा कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे के दौरान 18-44 आयुवर्ग के 2 लाख 15 हजार 185 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई. वहीं देशभर में 16 जनवरी से शुरु हुए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक कुल 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है.
बता दें कि अभी तक देशभर में कुल 12 करोड़ 83 लाख 74 हजार 277 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है. वहीं 2 करोड़ 88 लाख 23 हजार 930 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई गई. बीते 24 घंटे के दौरान 3 लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना संक्रमण की खुराक दी गई है.
देशभर में 2 करोड़ के पार हुआ आंकड़ा
वहीं देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के दौरान सामने आए तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के कारण भारत में कुल संक्रमितों की संख्या अब दो करोड़ दो लाख 37 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं अब देशभर में तकरीबन दो लाख 21 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. फिलहाल एक करोड़ 65 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वहीं वर्तमान में 34 लाख 53 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव लोगों का इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा पर 16 मई को होने वाला चुनाव EC ने टाला
मेंढक चाल चलने में नाकाम शख्स को नाराज तहसीलदार ने मारी लात, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल