नई दिल्ली: भारत में अब तक 37 करोड़ 60 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 37,60,32,586 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें 30,31,71,498 लोगों पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 7,28,61,088 दोनो डोज दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटो में यानी 10 जुलाई को 37,23,367 वैक्सीन डोज दी गई.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक दी गई 37,60,32,586 डोज में से


1- 1,02,47,862 हैल्थकेयर वर्कर को पहली और 74,02,098 हैल्थकेयर वर्कर को दूसरी डोज दी जा चुकी है.


2- 1,76,64,075 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज  और 98,91,050 दूसरी डोज दी गई है. 


3- 18 से 44 साल के 11,18,19,570 लोगों को पहली और 37,01,692 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है.


4- 45 से 59 साल की उम्र के 9,33,66,230 लोगों को पहली और 2,35,53,988 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.


5- 60 साल से ज्यादा उम्र के 7,00,73,761 लोगों को पहली और 2,83,12,260 दूसरी डोज दी जा चुकी है.


आज सुबह तक CoWin पोर्टल पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक  भारत में 19,90,94,535 पुरुषों को और 17,21,08,180 महिलाओं को वैक्सीन डोज दी गई है. जिसमें से कोविशील्ड की 32,50,18,471 डोज है, कोवैक्सीन की 4,60,68,139 और स्पुतनिक की 1,81,395 डोज दी जा चुकी है.


भारत में पिछले 24 घंटो में 41,506 नए मामले सामने आए है और 895 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,08,37,222 हो गई है जिसमें से 2,99,75,064 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है जबकि 4,08,040 मरीजों की मौत हो चुकी है.


देश मे एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 4,54,118 है जोकि कुल मामलों का 1.47% है. वहीं रिकवरी रेट यानी कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 97.20% है जबकि मृत्यु दर 1.32% है.


यह भी पढ़ें.


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, 2500 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार