नई दिल्ली: भारत में अब तक 42 करोड़ 34 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में चल रहे देशव्यापी टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 43 करोड़ 87 लाख कोरोना वैक्सीन डोज दी है. जिसमें से 41 करोड़ 12 लाख से ज्यादा डोज लोगों दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों के पास 2 करोड़ 75 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज बची है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत सरकार द्वारा मुफ्त चैनल के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 43,87,50,190 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. जिसमें से कुल 41,12,30,353 डोज 23 जुलाई सुबह 8 बजे तक दी गई है जिसमें मेंडिकल वेस्टेज भी शामिल है. वहीं राज्यों के पास 2,75,19,837 कोरोना वैक्सीन की डोज अभी उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना है. वहीं जल्द 71,40,000 वैक्सीन डोज पाइपलाइन में है जो राज्यों को दी जाएंगी.
भारत में अब तक 42,34,17,030 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें से 33,39,45,151 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 8,94,71,879 लोगों को दोनो डोज दी जा चुकी है.
अब तक दी गई कुल वैक्सीन डोज में से
1- 1,02,80,416 हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज लग चुकी है. जबकि 76,51,103 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज दी जा चुकी है.
2- 1,78,34,482 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 1,06,40,254 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज़ मिल चुकी है.
3- 18 से 44 आयुवर्ग में 13,33,04,056 लोगों पहली डोज मिल चुकी. वहीं 55,55,468 लोगों को दोनो डोज मिल गई है.
4- 45 से 59 आयुवर्ग में 9,95,79,752 लोगों को पहली और 3,25,92,396 दोनो डोज मिल गई है.
5- 60 साल से ज्यादा उम्र के 7,29,46,445 लोगों को पहली डोज और 3,30,32,658 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था. अलग अलग चरणों में अलग अलग आयुवर्ग के लिए टीकाकरण शुरू किया गया. 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था.
वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था. 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था. जबकि 21 जून से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त टीकाकरण की शुरुआत शुरू हुआ था.
यह भी पढ़ें.