Corona Vaccine: केंद्र ने राज्यों को अब तक दी 43.25 करोड़ वैक्सीन, इतनी डोज अभी बची
Corona Vaccine: भारत सरकार के जरिए मुफ्त चैनल के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 43,25,17,330 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.
Corona Vaccine: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 43 करोड़ 25 लाख कोरोना वैक्सीन डोज दी है. जिसमें से 40 करोड़ 36 लाख से ज्यादा डोज लोगों को दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों के पास 2 करोड़ 88 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज बची है. वहीं अगले कुछ दिनों में 53 लाख 38 लाख और डोज दी जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत सरकार के जरिए मुफ्त चैनल के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 43,25,17,330 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. जिसमें से कुल 40,36,44,231 डोज 21 जुलाई सुबह 8 बजे तक दी गई है. जिसमें मेडिकल वेस्टेज भी शामिल है. वहीं राज्यों के पास 2,88,73,099 कोरोना वैक्सीन की डोज अभी उपलब्ध हैं, जिन्हें दिया जाना है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अगले कुछ दिनों में 53,38,210 वैक्सीन डोज दी जाएंगी.
भारत में अब तक 41,54,72,455 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, जिसमें से 32,87,16,212 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 8,67,56,243 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है.
अब तक दी गई कुल वैक्सीन डोज में से
- 1,02,75,614 हेल्थकेयर वर्कर को पहली डोज लग चुकी है. जबकि 75,96,053 हेल्थकेयर वर्कर को दोनों डोज दी जा चुकी है.
- 1,78,16,402 फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज और 1,05,07,207 हेल्थकेयर वर्कर को दोनों डोज मिल चुकी है.
- 18 से 44 आयुवर्ग में 12,93,89,636 लोगों को पहली डोज मिल चुकी. वहीं 52,18,414 लोगों को दोनों डोज मिल गई है.
- 45 से 59 आयुवर्ग में 9,86,55,036 लोगों को पहली और 3,11,44,936 दोनों डोज मिल गई है.
- 60 साल से ज्यादा उम्र के 7,25,79,524 लोगों को पहली डोज और 3,22,89,633 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें: Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए केस, चार मरीजों की मौत