नई दिल्ली: भारत में अब तक 48 करोड़ से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन डोज दी जा चुकी. वहीं मंगलवार शाम 7 बजे देश में 51 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई है जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश में 22 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 3 अगस्त शाम 7 बजे तक 48,41,81,676 डोज दी गई है जिसमें से 37,70,98,591 लोगों को पहली डोज दी गई है जबकि 10,70,83,085 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.


3 अगस्त शाम 7 बजे तक दी गई कुल वैक्सीन डोज में से


1- 1,03,17,926 हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज लग चुकी है. जबकि 78,98,530 हेल्थकेयर वर्करों को दोनों डोज दी जा चुकी है.


2- 1,80,02,892 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 1,14,85,192 हेल्थकेयर वर्करों को दोनों डोज़ मिल चुकी है.


3- 18 से 44 आयुवर्ग में 16,34,85,422 लोगों पहली डोज मिल चुकी है. वहीं 98,23,204 लोगों को दोनों डोज मिल गई है.


4- 45 से 59 आयुवर्ग में 10,83,53,805 लोगों को पहली और 4,05,55,004 दोनों डोज मिल गई है.


5- 60 साल से ज्यादा उम्र के 7,69,38,546 लोगों को पहली डोज और 3,73,21,155 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.


मंगलवार 3 अगस्त को शाम 7 बजे 51,51,891 वैक्सीन डोज दी गई है जिसमें से 29,43,889 लोगों को पहली डोज दी गई जबकि 3,87,076 दूसरी डोज दी गई. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अकेले उत्तर प्रदेश में मंगलवर को 22 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है.


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक देश में अब तक 18 से 44 आयु वर्ग में 16,34,85,422 डोज दी गई. वहीं पांच राज्य मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में कोरोना वैक्सीन की 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी है. आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक का टीका लगाया है.


यह भी पढ़ें.


JP Nadda UP Visit: 7 और 8 अगस्त को यूपी का दौरा करेंगे जेपी नड्डा, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन