Corona Vaccination in Odisha: ओडिशा का भी एलान- 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को फ्री मिलेगा टीका
Corona Vaccination in Odisha: राज्य में इस समय 45,949 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 3,59,467 मरीज ठीक हो चुके हैं. अधिकारी के मुताबिक 12 जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा है.
भुवनेश्वर: Corona Vaccination in Odisha: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण किए जाने की घोषणा की. राज्य के लोगों को संबोधित एक वीडियो संदेश में पटनायक ने कहा कि सरकार दो करोड़ लोगों के टीकाकरण के वास्ते दो हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी.
राज्य में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण जारी है, जो कि निशुल्क है. देशभर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू होगा.
ओडिशा में 6,116 नए मामले
ओडिशा में कोरोना के 6,6116 नए मामले आने के साथ प्रदेश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,07,457 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में सात कोविड-19 मरीजों की मौत होने से राज्य में अब तक महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,988 हो गई है.
अधिकारी के मुताबिक रविवार लगातार तीसरा दिन रहा जब राज्य में 6000 से अधिक नए मामले आए. उन्होंने बताया कि नए मामलों में 3,546 संक्रमित पृथकवास केंद्रों के हैं जबकि बाकी 2,570 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान सामने आए.
राज्य में अब 45 हजार 949 एक्टिव केस
अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई है, जिनमें रायगढ़ में दो और गंजम-कालाहांडी-खुर्दा-पुरी-सुंदरगढ़ में एक-एक मौत शामिल है. उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 45,949 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 3,59,467 मरीज ठीक हो चुके हैं. अधिकारी के मुताबिक 12 जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक है.
यह भी पढ़ें-