Corona Vaccination: राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- 'एक और जुमला चकनाचूर!'
Congress: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका देश की आबादी को साल के अंत तक टीकाकरण का वादा चकनाचूर हुआ.
Congress On BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी पात्र लाभार्थियों को इस साल के अंत तक कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक देने का ‘‘वादा’’ पूरा न करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की शुक्रवार को आलोचना की. सरकार ने जून में सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि उसे इस साल के अंत तक पूरी पात्र आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक देने की उम्मीद है.
गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र ने 2021 के अंत तक सभी को टीकों की दो खुराक देने का वादा किया था. आज इस साल का आखिरी दिन है. देश अब भी टीके से दूर है. एक और जुमला चकनाचूर.’’ देश भर में शुक्रवार दोपहर तक कोविड-19 रोधी टीके की 144.67 करोड़ खुराकें दी गईं. 84.51 करोड़ से अधिक लाभार्थियों ने टीके की पहली खुराक ले ली है जबकि 60.15 करोड़ से अधिक लाभार्थियों ने दोनों खुराक ले ली है. 18 वर्ष की आयु से अधिक के लाभार्थियों की कुल संख्या 94 करोड़ है.
केंद्र सरकार का वादा था कि #2021 के अंत तक सबको दोनों डोज़ वैक्सीन लगाएँगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2021
आज साल का अंत है-
देश अब भी वैक्सीन से दूर,
एक और जुमला चकनाचूर!#VaccinateIndia pic.twitter.com/9uL0NwIwQc
देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 48 लाख 38 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 81 हजार 080 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 42 लाख 66 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. 5400 कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 82,402 हो गए. ये लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें.